एनसीसी कैंप में स्कूल व कालेजों के 600 कैडेट ने सीखे हथियार चलाना

एनसीसी कैडेट सीख रहे युद्ध कला, फायरिंग मैप रीडिंग ऑप्टिकल एक गोली, एक दुश्मन का हुनर सीख रहे कैडेट्स एनसीसी कैडेटों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू एनसीसी ए,बी,सी, परीक्षा के लिए सीएटीसी कैंप शुरू

एनसीसी कैंप में  स्कूल व कालेजों के  600 कैडेट ने सीखे हथियार चलाना
एनसीसी कैंप में  स्कूल व कालेजों के  600 कैडेट ने सीखे हथियार चलाना
एनसीसी कैंप में  स्कूल व कालेजों के  600 कैडेट ने सीखे हथियार चलाना
एनसीसी कैंप में  स्कूल व कालेजों के  600 कैडेट ने सीखे हथियार चलाना
एनसीसी कैंप में  स्कूल व कालेजों के  600 कैडेट ने सीखे हथियार चलाना
एनसीसी कैंप में  स्कूल व कालेजों के  600 कैडेट ने सीखे हथियार चलाना

खंडवा-अनुशासित, दृढ़ संकल्प, पारखी नजर और चौकन्ना दिमाग। एक बेहतरीन एनसीसी कैडेट की यही पहचान होती,यह बात एनसीसी कैंप कमांडेंट अधिकारी कर्नल संदीपन भट्टाचार्य ने कहा उन्होंने बताया कि 

इस कैंप में एनसीसी कैडेटों को तरह-तरह की बाधाओं को पार करने, स्वास्थ्य एवं सफाई का बारीक ज्ञान, सामान्य एवं एडवांस शूटिंग, जजिंग डिस्टेंस एंड फील्ड सिग्नल, लाइन एरिया एवं टेंट पिचिंग एवं मैप रीडिंग की प्रतियोगिताओं से परखा जा रहा है।

जूनापानी स्थित आदर्श महाविद्यालय में जिले के स्कूल व कालेजों गर्ल्स और बॉयस कैडेट्स 36 एमपी बटालियन खंडवा द्वारा सीएटीसी कैंप आयोजित किया इसमें खंडवा बुरहानपुर हरदा बड़वानी खरगोन के गर्ल्स और बॉयस कैडेट्स भाग ले रहे हैं इसके साथ ही थल सैनिक कैंप के कैडेट्स भी इस शिविर में सम्मिलित हुए हैं जिसमें इंदौर रतलाम उज्जैन महू नीमच एनसीसी कैडेट्स थल सैनिक कैंप के लिए कड़ी मेहनत के साथ जिसमें मैप रीडिंग ऑप्टिकल और फायरिंग सीख रहे हैं। खंडवा में 8 मई से 17 मई 2023 से संचालित किया जा रहा है। इस कैम्प में स्कूल और कॉलेज से 600 एनसीसी कैडेट्स हिस्सा ले रहे है 

केम्प कमानडेण्ट कर्नल संदीपन भट्टाचार्य ने बताया कि

 इस कैंप में छात्राओं ने हथियार चलाए। उन्हें सेना के ट्रेंड अधिकारी हथियार चलाने का गुर सीखा रहे है।इस शिविर के दौरान कैंप में छात्राएं रहते हुए सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। इसमें कालेज की गर्ल्स और बॉयस एनसीसी की कैडेट भाग ले रहे हे। इसके अलावा खेल, पीटी करवाने से लेकर कैडेट को अनुशासन और व्यक्तित्व विकास के गुर भी सीखाएं जा रहे है। एनसीसी कैडेट्स को अमलपुरा स्थित हांडी कुंडी

हथियार चलाने का अभ्यास कराया जा रहा है । एनसीसी गर्ल्स और बॉयज कैडेट्स हथियारों का रख रखाव करना और फायरिग रेंज के नियमों के बारे में बताया। सभी कैडेटों ने फायरिग का अभ्यास किया। इसके पश्चात दुर्गम इलाकों में नक्शे के सहारे सही रास्ता चुनना और गणतव्य तक पहुंचने के तरीके के बारे में सूबेदार द्वारा बताया जा रहा है

केम्प कमानडेण्ट कर्नल संदीपन भट्टाचार्य ने बताया कि एनसीसी को और मजबूत करने के लिए सहयोग करने का आग्रह किया।आयोजित प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेटों को हथियार चलाने के साथ ही मैप रीडिंग, युद्ध कला, टेंट पिचिंग, प्राथमिक इलाज और आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि कैडेटों को प्रशिक्षण में पूर्ण ऊर्जा के साथ प्रतिभाग करते हुए अनुशासन बनाए रखना होगा, जो कैडेटों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

कैडेट्स को कक्षा में राइफल के कलपुर्जों की जानकारी दी गई।

सिग्नल कम्युनिकेशन के बारे में बताया गया।

शिविर में डिप्टी कैम्प कमानडेण्ट ले० कर्नल राजीव कुमार लेफ्टिनेंट

10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एवं थल सैनिक चयन शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें 36 मध्यप्रदेश एनसीसी बटालियन के खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, हरदा, खरगोन व बड़वाह जिले के केडेट्स के साथ-साथ रतलाम, इन्दौर, नीमच, महू व उज्जैन के 576 केडेट्स हिस्सा ले रहे हैं। शिविर के दौरान विभिन्न प्लाटून के मध्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी एवं सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। 

 36 एमपी बटालियन खंडवा के सूबेदार मेजर भगवान सिंह ने कहा कि आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। सेना भी महिलाओं के लिए एक बेहतर करियर बन रही है। उन्होंने छात्राओं को एनसीसी से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोर्स के विभिन्न प्रमाणपत्रों के आधार पर उन्हें सेना व पुलिस आदि की नौकरियों में प्राथमिकता दी जाती है।कैंप में कैडेट्स को ड्रिल, फायरिग, मैप रीडिग, डिजास्टर मैनेजमेंट के साथ-साथ सामाजिक विषयों के प्रति भी जागृत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से व्यक्तित्व का विकास होता है। कैंप में सैन्य गतिविधियों के अतिरिक्त सामाजिक सेवा के तहत रक्तदान, स्वच्छ भारत अभियान, पर्यावरण जागरूकता के लिए भी गतिविधियां आयोजित की जाएगी।शिविर में समस्त पी आई स्टॉफ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है। एनसीसी शिविर में

सोहन सिंह डावर, लेफ्टिनेंट सुशील माहेश्वरी लेफ्टिनेंट रूचिका मिश्रा, लेफ्टिनेंट कपिल दुबे, फर्स्ट ऑफिसर अजय पालीवाल, सेकंड ऑफिसर रीता गिरी, थर्ड ऑफिसर गिरीश शुक्ला, केयर टेकर स्वाती पाठक, केयर टेकर विनिता पटेल, सुबेदार मेजर भगवान सिंह, सिविल स्टाफ गजेंद्र सिंह राजपूत,अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

  फौजी बनना है लक्ष्य

कैंप में पहुंचे प्रदेश भर के कैडेटों का लक्ष्य भारतीय सेना में भर्ती होना है। समाज के विभिन्न जिलों से आए ये कैडेट सेना में भर्ती होकर देश व समाज की सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं। सेना भर्ती में एनसीसी ए सर्टिफिकेट बी सर्टिफिकेट और सी सर्टिफिकेट कैडेटों को प्राथमिकता भी मिलती है। इन्हें सामान्य ट्रेनिंग के अलावा सर्विस मानकों पर आधारित ट्रेनिंग दी जाती है, जो आ‌र्म्ड फोर्सेस की सेवाओं से संबंधित होती है