Video : तिरपाल के नीचे चला बाने वाला डांस, बरसात भी ना रोक पाई बारातियों के कदम । देखे अनोखी बारात का वीडियो

मंगलवार को जमकर बरसात हुई कई जगह पानी भरने को खबरे भी आई। इन सबके बीच एक अलग नजारा भी देखने को मिला जिसमे बरसते पानी के बीच एक बराता का प्रोशेसन निकाला जा रहा था इस दौरान बड़ी संख्या में शामिल बारातियों ने बारिश से बचने के लिए एक बड़ी तिरपाल से खुद को ढांक रखा था साथ ही आगे आगे चल रहे बैंड से बारात के गाने बज रहे थे तो पीछे बाराती बरसते पानी में तिरपाल के नीचे थिरक रहे थे।

Video

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने लगातार बरसात का अलर्ट जारी किया है इसी बीच प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी मंगलवार को जमकर बरसात हुई कई जगह पानी भरने को खबरे भी आई। इन सबके बीच एक अलग नजारा भी देखने को मिला जिसमे बरसते पानी के बीच एक बराता का प्रोशेसन निकाला जा रहा था इस दौरान बड़ी संख्या में शामिल बारातियों ने बारिश से बचने के लिए एक बड़ी तिरपाल से खुद को ढांक रखा था साथ ही आगे आगे चल रहे बैंड से बारात के गाने बज रहे थे तो पीछे बाराती बरसते पानी में तिरपाल के नीचे थिरक रहे थे। इस शादी के बाने का तिरपाल औढ़ कर नाचते बारातियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की आगे बैंड बाजा बजाया जा रहा है पीछे बड़ी संख्या में लोग पीले कलर की बड़ी सी बरसाती तिरपाल औढ़ कर चल रहे है मंगलवार को इंदौर के परदेशीपुरा की क्लर्क कॉलोनी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमन जैन और कालानी नगर की रहने वाली मेघा की शादी थी। उनकी बारात क्लर्क कॉलोनी से मदन महल के लिए निकली थी, लेकिन जैसे ही बारात थोड़ी दूर तक चली और रास्ते में आने वाले सफेद मंदिर तक पहुंची तभी तेज बारिश शुरू हो गई। बरसते पानी में कुछ बाराती भीगते हुवे डांस करते चलने लगे। जबकि बाकी लोग जिनमे खुद दूल्हा भी शामिल था तिरपाल ओढ़कर आगे बढ़ने लगे उन्हीं में से कुछ लोग बैंड की धुन पर त्रिपाल के अंदर ही थी रखने भी लगे इस नजारे को देखकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई वहीं इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तो आप भी ऊपर दिए वीडियो में  देखें किस प्रकार बरसात का पानी बारातियों के जोश को कम नहीं कर पाया।