VIDEO: बेटी के जन्म पर परिवार ने मनाया जश्न, अस्पताल से डोली में बैठा कर नाचते गाते घर लेकर गए

बिहार के सारण के एक परिवार में लगभग 40 वर्ष बाद बिटिया का जन्म हुआ तो परिवार ने खुशियां मनाई। बेटी को घर लाने के लिए बहुत से इंतजाम किए गए। बेटी को उसकी मां के साथ फूलों से सजी धजी विशेष डोली में बैठाया गया। देखे video

VIDEO: बेटी के जन्म पर परिवार ने मनाया जश्न, अस्पताल से डोली में बैठा कर नाचते गाते घर लेकर गए 

परिवार में बेटों के जन्म पर जश्न की कई तस्वीरें आपने देखी होगी। रूढ़िवादी समाज आज भी बेटे और बेटी में फर्क करता है। परंतु अब जमाना बदल रहा है और इसके साथ ही समाज की सोच भी बदल रही है ताजा उदाहरण छपरा का है जहां परिवार में वर्षों बाद बेटी के जन्म होने पर परिवारजन उसे घर लाने के लिए उत्साहित थे। उन्होंने अपने परिवार की नई सदस्य लक्ष्मी स्वरूपा बिटिया के गृह प्रवेश का उत्सव आयोजित किया। इसके लिए उन्होंने डोली सजाई बैंड बाजे का इंतजाम किया और नाचते गाते हुए बेटी और बहु को लेकर घर पहुंचे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आइए आपको भी दिखाते है बदलते जमाने का बिटिया के जन्म उपरांत प्रथम गृह आगमन उत्सव...देखे वीडियो....

बिहार के सारण के एक परिवार में लगभग 40 वर्ष बाद बिटिया का जन्म हुआ तो परिवार ने खुशियां मनाई। बेटी को घर लाने के लिए बहुत से इंतजाम किए गए। बेटी को उसकी मां के साथ फूलों से सजी धजी विशेष डोली में बैठाया गया। रास्ते में महिलाएं मंगलगीत गाते हुए चल रही थी तो परिजन बैंड बाजे की धुन पर नाचते झूमते हुए चल रहे थे। इस प्रकार बिटिया के जन्म पर हुए उत्सव को देखने वालों का मन भी खुशियों से भर गया होगा।

सारण के एकमा नगर पंचायत के शिवजी गुप्ता के बेटे धीरज की पत्नी ने एकमा (सारण) के न्यू अपोलो हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया था। परिजनों ने बेटी के जन्म होने की सूचना मिलते ही अस्पताल में जमकर मिठाईयां बाटी, नर्सिंग स्टाफ को नेग में उम्मीदों से ज्यादा नगदी भी दी गई। साथ में जच्चा बच्चा को अस्पताल से छुट्टी के बाद घर ले जाने के लिए एंबुलेंस या चार पहिया वाहन के इंतजाम करने के बजाय दुल्हन की तरह सजाई गई डोली (पालकी) बुलाई गई। ढोल नगाड़े बुलाए गए और नाचते झूमते हुए नन्ही परी को लेकर परिजन उत्साह पूर्वक समारोह निकालते हुए घर पहुंचे।

बेटी के जन्म पर परिजनों के उत्साह को देख कर कोई उनके इस कार्य की प्रशंसा कर रहा था। इस घटना क्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। जिसमे देखा जा सकता है की कैसे परिजन अपनी बिटिया रानी को अद्भुत सम्मान के साथ घर ले जा रहे है। यह तस्वीर आज के समाज में हो रहे व्यापक बदलाव को दर्शाती है। यह बताती है की आज बेटा ही नही बेटी के लिए भी समाज का नजरिया बदल रहा है..