ग्राम काकोड़ा में विश्व पर्यावरण दिवस पर बावड़ी उत्सव का भव्य आयोजन

ग्राम काकोड़ा में विश्व पर्यावरण दिवस पर बावड़ी उत्सव, विधायक छाया मोरे ने पूजन-पौधारोपण कर दिया जल संरक्षण और जैविक खेती का संदेश।

ग्राम काकोड़ा में विश्व पर्यावरण दिवस पर बावड़ी उत्सव का भव्य आयोजन

खंडवा, मध्यप्रदेश।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंधाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम काकोड़ा में जन अभियान परिषद व ग्रामवासियों के संयुक्त प्रयास से ‘बावड़ी उत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती छाया गोविंद मोरे उपस्थित रहीं, जिन्होंने पारंपरिक विधि से बावड़ी पूजन कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया तथा पौधारोपण कर हरियाली के महत्व को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में ग्राम की बालिकाओं द्वारा शोभायात्रा निकाली गई, जिसने पूरे गाँव को उत्सवमय वातावरण में रंग दिया। विधायक श्रीमती मोरे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा,

> “जन अभियान परिषद समाज के साथ मिलकर अनुकरणीय कार्य कर रही है। हमें अपने घरों के पास सोख गड्ढे (सोख पीट) बनाकर जल संरक्षण की दिशा में ठोस पहल करनी चाहिए। साथ ही, किसान जैविक खेती को अपनाकर न केवल पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं, बल्कि अपनी भूमि की उर्वरता भी बढ़ा सकते हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम काकोड़ा जैसे जागरूक गाँव आने वाले समय में अन्य ग्रामों के लिए प्रेरणा बन सकते हैं।

???? सशक्त सहभागिता और प्रेरक उपस्थिति

कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा विजय काले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेश टेमने, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जगदीश पटेल, सरपंच श्रीमती रानू बाई, समाजसेवी फकीरचंद कुशवाह, विकासखंड समन्वयक अजय गुजरे, नवांकुर संस्था प्रभारी, मेंटर्स और समाज कार्य के छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल था, बल्कि सामुदायिक भागीदारी और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण भी बना।

???? विधायक की भूमिका प्रशंसनीय

श्रीमती छाया गोविंद मोरे की सरल, सक्रिय और जागरूक नेतृत्व शैली ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे केवल जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि जनसरोकारों की सशक्त संवाहक हैं। पर्यावरण जैसे गंभीर विषय पर उनका गहन चिंतन और ग्रामीणों से सीधा संवाद निश्चित रूप से क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।