देखें वीडियो जबलपुर में परिवहन विभाग का ARTO निकला धन कुबेर
लगभग 10 हजार स्क्वेयर फिट जगह में बने उनके बंगलो में बेसमेंट, गार्डन, स्विमिंग पूल सहित तीन मंजिला भवन में लिफ्ट लगीं हुई है वहीं पर्शनल बार के साथ ही शानदार मिनी थियेटर भी बना हुआ है। एसो आराम का सामान देख ईओडब्ल्यू टीम भी हतप्रभ रह गई।
Watch video
जबलपुर में परिवहन विभाग का ARTO निकला धन कुबेर
EOW छापे में बड़ी संपत्ति का हुआ खुलासा
कुल आय से 650 प्रतिशत अधिक संपत्ति
पत्नी में उसी कार्यालय में क्लर्क पदस्थ है
खबर मध्य प्रदेश के जबलपुर से जहां पर मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में पदस्थ ARTO संतोष पाल और उनके कार्यालय में पदस्थ उनकी पत्नी रेखा पाल के मकान पर EOW द्वारा छापा मारा गया जिसमे भारी मात्रा में नगदी सहित कई संपत्तियों की जानकारी ईओडब्ल्यू के हाथ लगी है।
मध्य प्रदेश आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा 30 सदस्यीय टीम बना कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमे ARTO संतोष पाल के 5 अलग अलग ठिकानों पर एक साथ रेड डाली गई। जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू की कार्रवाई की भनक भ्रष्टाचारी संतोष पाल को पहले ही लग गई थी जिसके बाद उसने कई बेशकीमती समान और प्रॉपर्टी के दस्तावेज अन्यत्र भिजवाने शुरू कर दिए थे जिसकी जानकारी लगने पर ईओडब्ल्यू को देर रात ही छापा मार कर कार्रवाई शुरू करनी पड़ी।
वैसे रेड के समय संतोष पाल की क्लर्क पत्नी भी घर पर नहीं मिली है। जिसको लेकर भी ईओडब्ल्यू द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है। Arto संतोष पाल के जबलपुर के शताब्दी पुरम स्थित आलीशान घर में एसो आराम का हर सामान मौजूद था जिसे देख कर अधिकारी भी आश्चर्य चकित रह गए।
लगभग 10 हजार स्क्वेयर फिट जगह में बने उनके बंगलो में बेसमेंट, गार्डन, स्विमिंग पूल सहित तीन मंजिला भवन में लिफ्ट लगीं हुई है वहीं पर्शनल बार के साथ ही शानदार मिनी थियेटर भी बना हुआ है।
उनके मकान में लाखों रुपए कीमत के कई झूमर सहित बेस कीमती फर्नीचर और अन्य सामान भी मिला है उनके पास कई लक्जरी कारें, गोल्ड ज्वेलरी, महंगी ब्रांड की शराब के साथ ही कई मकान सहित फॉर्म हाउस की जानकारी भी ईओडब्ल्यू के हाथ लगी है। अभी उनके बैंक खातों सहित लॉकर्स की जानकारी मिलना शेष है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उनकी कुल संपत्ति उनकी आय से लगभग 650 प्रतिशत ज्यादा है। जो उन्होंने भ्रष्टाचार के माध्यम से अर्जित की है।
अभी संतोष पाल और उनकी पत्नी पर विभागीय कार्रवाई होना बाकी है। देखना होगा कब तक उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई हो पाती है।