Sri Lanka crisis: प्रदर्शनकारियों ने PM के घर में लगाई आग, राष्ट्रपति भवन पर किया कब्जा, राजपक्षे फरार VIDEO

नेताओं ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की। पीएम विक्रमसिंघे ने सशर्त इस्तीफे का ऐलान कर दिया। वहीं रात के समय प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास को आग लगा दी। देखे दिनभर चले घटनाक्रम पर KhabarBharatNews.live द्वारा बनाया ViDEO

VIDEO

श्रीलंका में आर्थिक हालात से त्रस्त जनता ने शनिवार को राष्ट्रपति आवास पर कब्जा कर लिया. वहीं राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपना आवास छोड़कर भाग गए हैं। इस बीच हालात काबू में करने के लिए पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें सर्वसम्मति से नेताओं ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की। पीएम विक्रमसिंघे ने सशर्त इस्तीफे का ऐलान कर दिया। वहीं रात के समय प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास को आग लगा दी।

श्रीलंका में आर्थिक हालात से त्रस्त जनता ने शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया। वहीं राष्ट्रपति अपना आवास छोड़कर भाग गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर घुसकर जमकर तोड़फोड़ भी की। उधर रैली के दौरान श्रीलंका की पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमे लगभग 50 लोग घायल हो गए है।

महिंद्रा राजपक्षे पहले ही भाग चुके 

 11 मई को तत्कालीन प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे पहले ही परिवार के साथ भाग गए थे। उग्र भीड़ ने कोलंबो में राजपक्षे के सरकारी आवास को घेर लिया था जिसके बाद विपक्षी दल के रानिल विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री बनाया गया था। शनिवार को हुए घटना क्रम के पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपना आधिकारिक आवास छोड़ कर भाग गए। ज्ञात हो कि पिछले कई महीनों से प्रदर्शनकारी इनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने शनिवार सुबह राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया। हालांकि इससे पहले ही राष्ट्रपति राजपक्षे आवास छोड़कर चले गए थे।

 स्विमिंग पूल से लगा कर किचन तक कब्जा

 श्रीलंका में शनिवार को हुए उग्र प्रदर्शन में हजारों प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास में घुस गए और पूरे राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया इस दौरान वहां बने हुए स्विमिंग पूल में प्रदर्शनकारी नहाते हुए नजर आए तो कई प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के बेडरूम तक पहुंच कर मस्ती करते हुए दिखाई दिए वह कई लोगों ने किचन में पहुंचकर वहां खाना-पीना किया। जिसके वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं आप भी देख सकते हैं किस प्रकार से श्रीलंकन प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के स्विमिंग पूल बेडरूम और किचन में एंजॉय कर रहे हैं।

 13 जुलाई को देंगे राष्ट्रपति इस्तीफा

 शनिवार को राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों के कब्जे के पहले गोटबाया राजपक्षे अचानक गायब हो गए थे। देर शाम प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के इस्तीफे के बावजूद लोगों द्वारा उनके निजी आवास को आग के हवाले कर दिया गया था। इसके बाद उपजे हालत के कारण राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे भी इस्तीफा देने को तैयार हो गए है। श्रीलंका के न्यूजवायर ने स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने के हवाले से बताया कि राजपक्षे 13 जुलाई को राष्ट्रपति पद छोड़ देंगे। पहले वे सत्ता छोड़ने को तैयार नहीं हो रहे थे।

 लगातार आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में राजनीतिक संकट भी गहरा गया है। जानकारों के अनुसार श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार शून्य हो चुका है वही देश में खाद्य ईंधन आदि की भी कमी हो गई है जिसके बाद लगातार रहवासी प्रदर्शन कर रहे थे। फिलहाल देखना होगा श्रीलंका का यह मौजूद राजनैतिक संकट कब खत्म होगा।