मामूली टेंशन को लेकर एक युवक कूदा खंडवा ओवरब्रिज से,युवक को हाथ व पैर में आई गंभीर अंदरूनी चोंटे।
युवक का नाम ज्ञानसिंह पिता भोला 46 वर्ष निवासी ग्राम सुकवा (खालवा) का है। ओवरब्रिज से कूदने की वजह घर का टेंशन बता रहा है

मामूली टेंशन को लेकर एक युवक कूदा खंडवा ओवरब्रिज से,युवक को हाथ व पैर में आई गंभीर अंदरूनी चोंटे।
खंडवा। खंडवा रेलवे ओवरब्रिज से एक युवक कूद गया। युवक 40 फीट नीचे रेलवे पटरी पर गिरने से उसे अंदरूनी चोंटे है। ब्रिज की 4 फीट ऊंची रेलिंग पर चढ़कर गिरते हुए राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कोतवाली टीआई बलरामसिंह राठौर ने घायल युवक को उठाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। टीआई राठौर का कहना है कि युवक का नाम ज्ञानसिंह पिता भोला 46 वर्ष निवासी ग्राम सुकवा (खालवा) का है। ओवरब्रिज से कूदने की वजह घर का टेंशन बता रहा है, कहने लगा कि मांगकर खाता हूं, मामूली टेंशन था इसलिए कूद गया। इधर बस स्टैंड के कुछ लोगों का कहना है कि वह युवक नशे में था, अक्सर नशे में ही रहता है। उसे बसों में हेल्परी करते हुए दिखा है। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा, हाथ व पैर में गंभीर रूप से अंदरूनी चोंटे है। इस केस में थाना कोतवाली और जीआरपी पुलिस जांच में जुट गई है।