जिले के पीपलोद थाना क्षेत्र में हुए दोहरे मर्डर से फैली सनसनी खेत की रखवाली कर रहे दंपत्ति की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई

खंडवा में मंगलवार देर रात एक बुजुर्ग दंपती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मामला पिपलोद थाना क्षेत्र की बरार ग्राम पंचायत के शालीढाणा का है

दोनों पति-पत्नी रात्रि में फसल की रखवाली के लिए खेत पर गए हुए थे। बुधवार सुबह बेटा खेत पर गया तो दोनों खटिया पर सोए हुए थे। बेटे ने आवाज दी लेकिन वे जागे नही। बेटे ने पास जाकर देखा तो धारदार हथियार से गला रेता हुआ था। दोनों की जान जा चुकी थी ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शंकरलालल पिता सुखलाल 55 कोरकू तथा कालीबाई पति शंकरलाल कोरकुू 50 के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। पुलिस और फॉरेंसिक टीमें जांच कर रही है। टीआई हरिसिंह रावत का कहना है कि, उन्हें गांव के कोटवार के माध्यम से सूचना मिली थी कि गांव में एक साथ दो लोगों का मर्डर हुआ है। सूचना मिलते ही हम मौके पर आए तो देखा तो बुजुर्ग पति-पत्नी का गला रेता हुआ था। धारदार हथियार से किसी शख्स ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतकों के परिजन से पूछताछ की है। वही फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।

खेत पर बैंगन की खेती की रखवाली करते है पति-पत्नी

पुलिस के अनुसार मृतक शंकरलाल के परिवार में दोनों पति-पत्नी खेत पर ही रहते थे उन्होंने बैगन की फसल उगा रखी थी जिसकी रखवाली वे खुद करते थे, सिर्फ खाना खाने के लिए घर आया करते थे। मंगलवार शाम को भी उन्होंने घर पर खाना खाया और खेत के लिए निकल गए। जब बुधवार सुबह बेटा उमेश खेत पर खाद का छिड़काव करने गया और मां-बाप को आवाज दी तो उन्होंने जवाब नही दिया तो बेटे ने खटिया के पास जाकर देखा तो खून से सनी जमीन देखकर वो सन्न रह गया। कपड़ा उठाया तो मां-बाप के गले कटे हुए मिले। उसके बाद उसने अपने परिचितों को सूचना देकर खेत में बुलाया।

धमकाने वाले साडू से पुलिस कर रही पूछताछ

पिपलोद पुलिस के अनुसार, मृतक शंकरलाल के गुजरारीखेड़ा में रहने वाले साडू की बेटी उन्हीं के घर पर रहती है। साडू आए दिन बेटी से मारपीट करता था इसलिए वो उसे अपने घर ले आए थे। कुछ दिन पहले गुजरीखेड़ा गांव का रहने वाला साडू आया था। उसने बेटी को घर ले जाने की कहा तो शंकरलाल और उसके परिवार ने मना कर दिया। इस पर साडू ने जान से मारने की धमकी दी। कहा था कि तुम्हे देख लूंगा। सबको मार डालूंगा। शंका के आधार पर साडू को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।