ईरान में भूकंप के तेज झटके से कांपी धरती , तीन लोगों की मौत, दस से ज्यादा घायल
ईरान में शनिवार सुबह करीब तीन बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। 6.1 की तीव्रता से आए इस भूकंप में तीन लोगों की मौत हो गई है। और दस से ज्यादा घायल हो गए हैं। ईरान के साथ ही यूएई और चीन के झिंजियांग क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
ईरान में शनिवार सुबह करीब तीन बजे भूकंप के तेज झटके से जमीन कांपी, जिसके बाद लोगों में दहशत व्याप्त है। सुबह-सुबह आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप से तीन लोगों की मौत हो गई है और दस से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं आज भूकंप के झटके यूएई में भी महसूस किए गए हैं। यूएई के बाद चीन के झिंजियांग प्रांत में भी 4.3 तीव्रता का भूकंप आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे 10 किमी की गहराई पर आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी है। भूकंपन से लोगों में दहशत का माहोल बन गया है।
न्यूज रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिणी ईरान के खाड़ी तट पर होर्मोजगन प्रांत में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इमरजेंसी मैनेजमेंट के चीफ महरदाद हसनजादेह ने बताया कि भूकंप से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और दस से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
ईरान के अलावा यूएई-चीन में भी दर्ज किया गया भूकंप
ईरानी मीडिया ने भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई, जबकि यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप केंद्र (EMSC) ने कहा कि इसकी तीव्रता 6.0 थी। EMSC ने कहा कि भूकंप का केंद्र 10 किमी (6.21 मील) की गहराई पर था। एक भू-वैज्ञानिक ने बताया कि भ्रंश रेखाएं ईरान को पार करती हैं, जिससे हाल के वर्षों में इस क्षेत्र में कई विनाशकारी भूकंपों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात के विभिन्न हिस्सों के निवासियों ने भी झटके महसूस किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के झटके यूएई सहित चीन में भी महसूस किए गए लेकिन इससे जान-माल की क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है।
अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई थी बड़ी तबाही
बता दें कि 22 जून को अफगानिस्तान में आए भीषण भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई थी। इस भूकंप में एक हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी। जबकि दोगुने से से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे भूकंप के ये झटके पाकिस्तान में भी महसूस किये गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी। फिलहाल स्थानीय राहत बचाव दल प्रभावितों के व्यवस्थापन में लगे हुवे है। साथ ही नुकसान के आकलन के लिए भी स्थानीय प्रशासन के लोग आंकड़े जुटा रहे है।