विश्व आदिवासी दिवस का हुआ आयोजन, वनमंत्री विजय शाह ने बजाया नगाड़ा
मध्य प्रदेश सरकार के वनमंत्री डॉक्टर कुंवर विजय शाह ने बजाया नगाड़ा मंत्री पुत्र कुंवर दिव्यादित्य शाह ने भी लगाये ठुमके
देखे Video
विश्व आदिवासी दिवस का हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश सरकार के वनमंत्री डॉक्टर कुंवर विजय शाह ने बजाया नगाड़ा
मंत्री पुत्र कुंवर दिव्यादित्य शाह ने भी लगाये ठुमके
विश्व आदिवासी गौरव दिवस पर 9 अगस्त को खंडवा जिले के खालवा तहसील मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंचन मुकेश तनवे एवं उपाध्यक्ष कुंवर दिव्यादित्य शाह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान मध्यप्रदेश के वन मंत्री डॉक्टर कुंवर विजय शाह ने पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधते हुवे कहा कि पिछली सरकारों में उंगली कटा कर शहीद का और क्रांतिकारी का दर्जा पाने वालों के नाम तो इतिहास में दर्ज कर लिए गए है। परंतु ऐसे कई स्वतंत्र वीर हुवे है जिन्होंने आजादी को लड़ाई में अपने प्राणों तक की आहुति दे दी है बावजूद इसके उनके बारे में किसी किताब में पढ़ने को नही मिलता है। उन्होंने आरोप लगाया की कांग्रेस की सरकार ने कई जनजाति समाज के क्रांतिकारियों टंट्या मामा, बिरसा मुंडा, रेगा कोरकू, शंकरशाह रघुनाथ शाह, रघुनाथ मंडलोई जैसे स्वतंत्रवीर जिन्होंने अपने सर्वस्व लूटा दिया अपने प्राण मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए लूटा दिए उनका नाम इतिहास लिखने वालों ने कहीं नहीं लिखा। इस दौरान मंत्री विजय शाह पूरी तरह से जनजातीय संस्कृति के रंग में रंगे नजर आए उन्होंने खुद के गले में टांग कर नगाड़ा बजाया वहीं जमकर झूमे साथ ही राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरा कर अपने क्षेत्र की जनता का उत्साह वर्धन भी किया। कार्यक्रम में नए जनप्रतिनिधि बने मकड़ाई राजघराने के वंशज और वन मंत्री डॉ. विजय शाह के पुत्र कुंवर दिव्यादित्य शाह भी पिता के नक्शे कदम पर चलते हुवे देखे गए। उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस पर कार्यक्रम में आए जनजातीय वर्ग के अपने क्षेत्रवासियों के साथ जमकर डांस किया इस दौरान युवा उनके गले में हाथ डाले सेल्फी लेते भी नजर आए।