फ्रेंडली वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
फ्रेंडली वालीबॉल के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पुरसोतम विश्नोई (रक्षित निरीक्षक) एवम कोतवाली ( टी आई) श्री बलराम सिंह राठौड़ द्वारा नगद पुरस्कार राशि प्रथम विजेता टीम को 4500 रुपए तथा उपविजेता टीम को 2000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया
फ्रेंडली वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
खंडवा। जिला वॉलीबॉल संघ खंडवा द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में फ्रेंडली वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस मैदान पर रविवार दिनांक 1 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के आस पास की सभी क्षेत्र जैसे बुरहानपुर, हरदा, कालका, पंधाना, हरसूद, खकनार, पीसीजी कॉलेज, खंडवा पुलिस लाइन की टीम ्र ए,बी,सी आदि अन्य टीमें शामिल थी।
समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि पुलिस लाईन मैदान की इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खंडवा ए टीम ने प्राप्त किया जिसके कप्तान अमित जांगिड़, निर्भय सिंह लोधी, मो. उमर अली, रतनेश राजावत, वरुण यादव, हेमंत कड़े, विकल्प महाजन तथा उपविजेता खंडवा टीम्र रही जिसके कप्तान मनीष जांगिड, अनिकेत काजले, आदिल खान, राहुल कुमावत, सुजल यादव, रोशन उज्जनिया, घनश्याम वास्कल्ले थे
इस फ्रेंडली वालीबॉल के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पुरसोतम विश्नोई (रक्षित निरीक्षक) एवम कोतवाली ( टी आई) श्री बलराम सिंह राठौड़ द्वारा नगद पुरस्कार राशि प्रथम विजेता टीम को 4500 रुपए तथा उपविजेता टीम को 2000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया
इस कार्यक्रम के मैच निर्णायक राजेन्द्र नायडू, रत्नेश राजावत,अमित जांगिड़, वरुण यादव आदि थे
आभार सैय्यद असफाक ने माना।