VIDEO: एक मोटरसाइकिल पर 7 लोग सवार, ऑटो में 27 सवार निकले। देखकर पुलिस भी हैरान
कुछ लोग बस खरीदने का प्लान बना रहे थे,फिर उन्होंने यह वीडियो देखा,और ऑटो की सिटिंग कैपेसिटी का ज्ञान हुआ,अब वो भी ऑटो ही खरीदना चाह रहे है,वीडियो फतेहपुर का है, उसमे 27 यात्री सवार थे वहीं मोटर साइकिल का वीडियो भी यूपी के ही औरैया का है जिस पर कुल 7 लोग सवार थे। देखे VIDEO
VIDEO
अगर कोई आपसे सवाल पूछे की एक छोटे सवारी ऑटो में अधिकतम कितनी सवारी बैठ सकती है तो शायद आपका जवाब होगा ज्यादा से ज्यादा 8 या 10 सवारी बैठाई जा सकती परंतु आपका यह जवाब बहुत कम होगा जी हां हम आपको जो तस्वीर आज दिखाने वाले है इसे देख कर आप और हम क्या हर कोई हतप्रभ होना ही है क्योंकि यह किसी अजूबे से कम नहीं जो इन तस्वीरों में दिखाई दे रहा है
ट्विटर पर देखे..
यूपी के फतेहपुर में एक ऑटो में सवार 27 लोग pic.twitter.com/kyJU0mBXCL
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) July 11, 2022
छोटे से सवारी ऑटो में ठूंसे थे 27, देखकर पुलिस भी हैरान
आप देख सकते है इस छोटे तीन सिटर सवारी ऑटो से एक दो तीन या आठ दस नही बल्कि एक के बाद एक कुल सत्ताइस जी हां सही पढ़ा आपने कुल सत्ताइस सवारियां सफर कर रही थी। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रविवार को यह सवारी ऑटो पुलिस चेकिंग में नजर आया जब इस ऑटो से सवारियां निकलन शुरू हुई तो गिनती कर रहे पुलिस अधिकारियों का भी दिमाग चकरा गया। चकराए भी क्यों नहीं क्योंकि उन्होंने भी अपनी नौकरी के दौरान ऐसा नायाब नजारा नही कभी देखा होगा, देखना तो दूर किसी से सुना भी नही होगा की एक छोटे से तीन सवारी के लिए बने ऑटो रिक्शा से एक साथ सत्ताइस सवारियां बैठी हुई हो.. नजारा देख कर इसे दुनिया का नया अजूबा बोलने का मन करने लगता है। आप गौर से देखिए कैसे इस छोटे से ऑटो से एक के बाद एक सत्ताइस लोग निकले।
शायद आपने भी छोटी सी टोकनी में एक के ऊपर एक रखे हुवे बहुत सारे फल देखे होंगे बिल्कुल वैसे ही यह जनाब छोटे से ऑटो में ठूंस ठूंस कर इंसानों को बैठाए घूम रहे थे।
बकरी ईद मनाने आए थे
दरअसल मामला यूपी के फतेहपुर का है जहां रविवार को बकरी ईद के दिन पुलिस ने तेज रफ्तार से गुजर रहे एक सवारी ऑटो को पीछा कर रोका और जब सवारियों को बाहर निकाला तो गिनती देख पुलिसकर्मी एक दूसरे का मुंह देखने लगे। फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोग एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर निकले थे। बिंदकी क्षेत्र के ललौली चौराहे पर पुलिस ने देखा कि चालक तेज रफ्तार से ऑटो चला रहा था। पुलिस ने ऑटो को रोक लिया और फिर एक-एक कर बच्चों और बड़ों को नीचे उतारा गया। पुलिस ने गिनती की तो ऑटो से चालक सहित 27 लोग बाहर निकले। पुलिस ने एक्शन लिया और ऑटो रिक्शा को सीज कर लिया है।
पुलिस ऑटो सीज कर चालान बनाया
पुलिस ने ऑटो तो सीज कर लिया है । चालक के खिलाफ 11500 का चालान बनाया गया है। मामले चलानी कार्रवाई भी हो जायेगी परंतु एक छोटे से ऑटो में इतने लागों को कैसे ठूंसा गया होगा यह सवाल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है।
ट्विटर पर देखे वायरल वीडियो..
एक ऑटो में 27 लोग के बाद पेश है एक बाइक पर 7 लोग???????? pic.twitter.com/xmQ0Aibg3H
— ????????चौधरी(सीरवी) ???????????? (@LaduSeervi2015) July 11, 2022
मोटर साइकिल पर 7 लोग थे सवार
अगर आप से कहा जाए कि एक बाइक पर कितने लोगों को बैठा सकते हैं तो आप का जबाब होगा नियम के अनुसार तो दो लोग ही बैठ सकते हैं। लेकिन अगर मजबूरी हो तो ज्यादा से ज्यादा तीन. लेकिन औरैया जिले में एक अनदेखी तस्वीर सामने आई है जिसे देख कर आप हैरान हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर यूपी के औरैया का एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक जनाब अपनी बाइक पर खुद बाइक पर 7 लोगो के साथ बैठकर सफर करते दिख रहे हैं। जहां खुद इन्होंने हेलमेट नहीं लगाया है, वहीं बाइक पर सभी मासूम बच्चे बैठे हैं। जिनकी जान की कीमत शायद इन मोहतरम को भी नहीं पता होगी। आइसक्रिम खाने के बहाने बच्चों से लदी ये बाइक जब चौराहे से गुजरी तो पुलिस भी इन्हे देख आश्चर्य चकित रह गई।पुलिस ने इन्हे रोक कर चालान काटा और समझाबुझा कर छोड़ दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने इस दौरान इन महाशय की बेशर्मी का वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
यह भी देखिए..
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक बाइक सवार के पागलपन का वीडियो सामने आया है.
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) May 30, 2022
- जान जोखिम में डालकर एक बाइक पर बच्चों समेत 7 लोगों को बैठा कर सफर कर रहे इस बाइक सवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- पूरा मामला अमरोहा के शहर कोतवाली क्षेत्र के बिजनौर मार्ग का है. pic.twitter.com/i9VvSDPx2n
आप भी एक बार फिर वीडियो में देखिए कैसे मोटर साइकल पर थे 7 लोग तो ऑटो ने उगले 27 सवार....