निमाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन आज से

मध्य प्रदेश केसरी रह चुके खंडवा के पूर्व विधायक स्वर्गीय हुकुमचंद यादव, कुश्ती के भीष्म पितामह स्वर्गीय रघुनाथ पांजरे की स्मृति में निमाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सुनील जैन ने बताया कि वर्ष 2024 छटवा निमाड़ केसरी महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर श्यामा प्रसाद खेल प्रशाल खंडवा में किया जाएगा, जिसमें बड़वानी खरगोन बुरहानपुर खंडवा व हरदा के पहलवान भाग ले सकते हैं l

निमाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन आज से
निमाड़ केसरी दंगल प्रतीकात्मक फोटो
निमाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन आज से

निमाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन आज से


इंडोर स्टेडियम के जिम पर महिला पुरुष पहलवानों की होगी कुश्ती


खंडवा। जिला कुश्ती संघ खंडवा के तत्वाधान में कुश्ती के क्षेत्र में मध्य प्रदेश केसरी रह चुके पूर्व विधायक जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री हुकुमचंद यादव जी की जन्म जयंती एवं कुश्ती के भीष्म पितामह स्वर्गीय रघुनाथ पांजरे की याद में महिला एवं पुरुष पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 4 व 5 सितंबर को इंडौर स्टेडियम में होने जा रहा है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन बताया कि कुश्ती के क्षेत्र में लगातार खंडवा जिला कुश्ती का हब बनता जा रहा है, बिना कोच के ही खंडवा जिले के महिला एवं पुरुष पहलवान अपने गुरुओं से प्रशिक्षण प्राप्त कर कुश्ती का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए खंडवा का नाम देश-विदेश में रोशन कर रहे हैं, मध्य प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष ऑल इंडिया यूनिवर्स सिटी चैंपियन मंगल यादव पहलवान के मार्गदर्शन में खंडवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंदौर स्टेडियम के  जिम पर निमाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता चार एवं 5 सितंबर को महिला एवं पुरुष वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, इस कुश्ती प्रतियोगिता में 20 किलोग्राम से लेकर 75 किलो किलोग्राम तक के पहलवान भाग ले सकेंगे, 4 सितंबर को प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक पहलवानों  का वजन होगा, एवं 11:00 से कुश्ती प्रारंभ होगी, सुनील जैन ने बताया कि वर्ष 2024 छटवा निमाड़ केसरी महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर श्यामा प्रसाद खेल प्रशाल में किया जाएगा, जिसमें बड़वानी खरगोन बुरहानपुर खंडवा व हरदा के पहलवान भाग ले सकते हैं l आयोजनकर्ता मंगल यादव, राजेंद्र रघुनाथ पांजरे, ऋषि सोनकर ने सभी कुश्ती प्रेमियों से 4 , 5 सितंबर को आयोजित निमाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में उपस्थित होकर कुश्ती खेल का आनंद लेते हुए पहलवानों का उत्साह वर्धन करने का अनुरोध किया है,