Amarnath Yatra 2022: पूरे आकार में दिखे बाबा बर्फानी, अमरनाथ गुफा में हुई प्रथम पूजा, प्रमुख लोग रहे मौजूद
श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुवे अमरनाथ यात्रा के लिए इस समय प्रबंधों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यात्रा के दोनों मार्ग पहलगाम व बालटाल में इस बार श्रद्धालुओं के अधिक संख्या में आने की संभावना को मद्देनजर रखकर ही प्रबंध किए जा रहे हैं। यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रशासन के साथ सुरक्षा बल भी जुटे हुए हैं।
Video: Amarnath Cave Pratham-Puja ( प्रथम पूजा )
2 साल के कोविड कॉल के बाद इस वर्ष शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे है, इस वर्ष श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल होने की उम्मीद है।
अमरनाथ गुफा में हुई प्रथम पूजा
मंगलवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर बाबा बर्फानी भगवान श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा में वैदिक मंत्रोच्चारण और हर-हर महादेव के जयघोष के बीच इस वर्ष की पहली पूजा की गई। गुफा में हिमलिंग (बर्फ के बने) स्वरूप में बाबा बर्फानी पूरे आकार में विराजमान दिखाई दे रहे हैं। ज्येष्ठ पूर्णिमा पर होने वाली पहली पूजा अमरनाथ यात्रा की पारंपरिक शुरुआत का प्रतीक है। इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है, जो 11 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन आने वाली श्रावण मास की पूर्णिमा वाले दिन संपन्न होगी।
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीतिश्वर कुमार के अलावा बोर्ड व प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों ने पहली पूजा में भाग लिया। अधिकारियों ने बाबा बर्फानी से यात्रा के सफल, सुरक्षित और निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना की गई।
2 साल बाद हो रही यात्रा
वर्ष2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समय यात्रा की अवधि हालातों को देखते हुवे एहतियातन कम की गई थी। उसी के बाद 2020 और 2021 में कोरोना के कारण भी यात्रा बंद रही थी। ऐसे में दो साल बाद होने जा रही अमरनाथ यात्रा में इस बार करीब 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। श्रद्धालुओं द्वाराबड़ी तादात में रजिस्ट्रेशन भी किए जा रहे है।
(Old photo Amarnath Cave)
संख्या के अनुसार किए जा रहे प्रबंध
श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुवे अमरनाथ यात्रा के लिए इस समय प्रबंधों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यात्रा के दोनों मार्ग पहलगाम व बालटाल में इस बार श्रद्धालुओं के अधिक संख्या में आने की संभावना को मद्देनजर रखकर ही प्रबंध किए जा रहे हैं। यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रशासन के साथ सुरक्षा बल भी जुटे हुए हैं। इस समय एडवांस पंजीकरण भी जारी है। श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग में ठहराने के लिए भी पर्याप्त प्रबंध किए जा रहे हैं।
प्रथम पूजा में शामिल हुवे
ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा पर मंगलवार को हुई प्रथम पूजा में कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर पांडुरंग पोले, बोर्ड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल सिंह, अनूप कुमार सोनी, अनंतनाग के डिप्टी कमिश्नर पीयूष सिंगला, विश्व हिंदू परिषद के उत्तर भारत संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर, विश्व हिंदू परिषद जम्मू कश्मीर के कार्यवाहक प्रमुख राजेश गुप्ता, बाबा यात्री न्यास के प्रमुख पवन कोहली, उपाध्यक्ष शक्ति दत्त शर्मा, महासचिव सुदर्शन खजूरिया के साथ ही सुरक्षा बलों के कुछ अधिकारी भी शामिल हुए।
लाइव प्रसारण होगा, वर्चुअल पूजा के साथ ऑनलाइन प्रसाद की व्यवस्था
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से श्रद्धालुओं के लिए वर्चुअल पूजा, वर्चुअल हवन और आनलाइन प्रसाद के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। यह सुविधा बोर्ड की वेबसाइट श्री अमरनाथ जी श्राइन. काम पर उपलब्ध है। इसके अलावा श्राइन बोर्ड की ओर से यात्रा के दौरान पवित्र गुफा में सुबह छह बजे से साढ़े छह बजे तक और शाम को पांच से साढ़े पांच बजे तक होने वाली आरती का सीधा प्रसारण भी इसी वेबसाइट के लिंक या श्राइन बोर्ड की एप्लीकेशन पर होगा। इस सुविधा से आप भी बाबा बर्फानी के दर्शन के साथ ही पूजा, हवन करवा कर प्रसाद भी डाक द्वारा मंगवा सकते है।