वकीलों समेत उग्र भीड़ ने जयपुर कोर्ट में उदयपुर के जेहादियों पर किया हमला, कपड़े फाड़े हुई धुनाई
उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की हत्या के आरोपियों को शनिवार को जयपुर के स्पेशल NIA न्यायालय में पेश किया गया था। वहां से वापस ले जाते समय उग्र भीड़ एवं वकीलों द्वारा आरोपियों की जमकर धुनाई की गई।
उदयपुर में जेहादियों द्वारा कन्हैयालाल टेलर की हत्या की गई थी। शनिवार दोपहर में उन्हे स्पेशल NIA कोर्ट जयपुर में पेश किया गया था जहां भीड़ ने उनकी पिटाई लगा दी थी देखे वीडियो...
जेहादी मानसिकता के साथ उदयपुर के कन्हैयालाल दर्जी की सर कलम करने वाले आरोपियों के खिलाफ कोर्ट परिसर में वकीलों ने जमकर नारेबाजी की। वकीलों ने प्रदर्शन के दौरान सभी आरोपियों को फांसी की मांग भी की। खबरों के अनुसार भीड़ ने जयपुर कोर्ट के बाहर आरोपियों पर हमला किया। उन्हे जयपुर के स्पेशल एनआईए कोर्ट में पेश किया गया था।
जयपुर: राजस्थान के उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के जेहादी आरोपियों को शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में लाया गया था। आरोपियों को NIA स्पेशल कोर्ट जयपुर में पेश किया गया था। इस मामले में पकड़े गए आरोपी रियाज, गौस मोहम्मद, मोहसिन और आसिफ को कड़ी सुरक्षा के बीच में कोर्ट लाया गया था। ATS मुख्यालय से इन्हें एक साथ स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। वकीलों के प्रदर्शन के दौरान फांसी की मांग भी की गई। खबरों के अनुसार भीड़ ने जयपुर कोर्ट के बाहर दोनों वापस ले जाते समय आरोपियों पर हमला कर दिया।
उदयपुर के कन्हैयालाल दर्जी की निर्मम हत्या के मामले में शनिवार को जयपुर कोर्ट के बाहर भीड़ ने आरोपियों पर हमला बोल दिया। पेशे से दर्जी कन्हैयालाल साहू की मंगलवार को दो जेहादियों ने हत्या कर दी थी। उन्होंने इस वारदात का वीडियो भी बनाया था। कन्हैयालाल की हत्या के बाद में रियाज़ अख्तरी और गोस मोहम्मद नामक आरोपियों ने एक और वीडियो बना कर शेयर किया जिसमें उन्होंने हत्या के बारे में लोगों को भड़काने वाली बाते करते हुवे नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले को सजा देने की बात की थी साथ उन्होंने नुपुर शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की धमकी भी दी थी।
दो और आरोपी बाद में पकड़ाए थे
घटना को अंजाम देने के बाद दोनो आरोपियों ने फरार होने के लिए अजमेर जाने का प्लान बनया था लेकिन घटना के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों का आतंकी कनेक्शन और पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग लेने की बात भी जांच में सामने आ चुकी है। घटना को अंजाम देने के पहले भी आरोपियों द्वारा कन्हैयालाल दर्जी को धमकी दी गई थी और उसकी दुकान की रेकी की गई थी। जिसकी कन्हैयालाल ने पुलिस देने में लिखित रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। आरोपियों के साथ कुछ अन्य लोग भी घटना स्थल पर मौजूद थे जिन्होंने इनकी मदद की थी उनमें से 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है इस प्रकार कुल 4 आरोपियों को स्पेशल एनआईए कोर्ट में पेश किया गया था।
पुलिस ने कन्हैयालाल को किया था गिरफ्तार
अपनी हत्या से कुछ दिन पहले कन्हैयालाल ने स्थानीय पुलिस को बताया था कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की गई एक पोस्ट पर उन्हें धमकी मिली थी। कुछ लोगों ने उनकी पोस्ट को धार्मिक भावना भड़काने वाली बताता हुवे उनके खिलाफ पुलिस को शिकायत की गई थी जिसके बाद पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालाकि बाद में एक दिन बाद ही उन्हें न्यायालय से जमानत मिल गई थी। उन्होंने अपने मोबाइल से जारी हुई पोस्ट भी डिलीट कर दी थी बावजूद उन्हें उनका सर कलम करने की धमकियां मिल रही थी जिसके चलते कुछ दिन उन्होंने अपनी दुकान भी बंद रखी थी। मंगलवार को दुकान खोलने के बाद आरोपी कुर्ते का नाप देने के बहाने दुकान में आए और मौका देख कर उनकी हत्या कर दी और खुद का बनाया लाइव वीडियो भी शेयर कर दिया था। जिसके बाद से ही राजस्थान सहित समूचे देश में आरोपियों के खिलाफ लोगों का गुस्सा फुट रहा था। जयपुर एनआईए कोर्ट में पेश करने के बाद जब पुलिस उन्हे वापस ले जा रही थी भीड़ ने इन पर हमला कर उनकी धुनाई शुरू कर दी थी। बमुश्किल पुलिस उन्हे कोर्ट परिसर से निकालने में कामयाब हुई।