खंडवा महापौर के वाहन पर नंबर की जगह लिखा था BOSS, ट्रैफिक सूबेदार ने काटा चालान, मोदी जी ने जमा की चालान की राशी
महापौर की गाड़ी के ड्राइवर को चालान की रिसिप्ट देने और उसकी फीस अदा करने के लिए आवाज लगाई गई, तब वहां कोई नहीं पहुंचा । जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता दीपक राठौड़ एवं उनके साथ प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा पहने व्यक्ति ने ही चालान की रकम ट्रैफिक पुलिस को अदा की ।


खण्डवा। मध्यप्रदेश के खंडवा नगर निगम परिसर में शुक्रवार दोपहर उस समय हंगामा हो गया, जब वहां खडी महिला महापौर की इनोवा गाड़ी का चालान कट गया । चालान भी खुद ट्रैफिक टीआई ने निगम परिसर में पहुंचकर अपने हाथों से काटा। वहीं इस दौरान महापौर की गाड़ी के आसपास कांग्रेस के पार्षद और कांग्रेस के निगम में नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौड़ (मुल्लू) भी मौजूद रहे, जिन्होंने खड़े रहकर ट्रैफिक टीआई को इस काम में सहयोग किया। यही नहीं जब महापौर की गाड़ी के ड्राइवर को चालान की रिसिप्ट देने और उसकी फीस अदा करने के लिए आवाज लगाई गई, तब वहां कोई नहीं पहुंचा । जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता दीपक राठौड़ एवं उनके साथ प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा पहने व्यक्ति ने ही चालान की रकम ट्रैफिक पुलिस को अदा की । बता दें कि, बीजेपी समर्थित महापौर का यह वाहन शासकीय वाहन है, जो उन्हें नगर निगम की ओर पद की गरिमा को देखते हुए अनुबंध के आधार पर दिया गया है। इस वाहन पर नंबरों को कुछ यूं लिखा गया था की वह संख्या 8055 की जगह अंग्रेजी में बॉस लिखा हुआ प्रतीत होता था।
खंडवा नगर निगम में शुक्रवार को निगम की साधारण सभा बुलाई गई थी । इस दौरान जहां निगम के सभागार में हंगामा चल रहा था, तो वहीं निगम परिसर में भी कांग्रेस पार्षदों सहित नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लू राठौर नगर निगम की गड़बड़ियों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री का मुखौटा पहना कर निगम की गड़बड़ियां दिखा कर विरोध किया जा रहा था। दरअसल यह हंगामा निगम परिसर में खड़ी महापौर की गाड़ी को लेकर था, जिस पर लगी नंबर प्लेट मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ना होकर फैंसी नंबरों सी लिखी हुई थी। और उस पर लिखे नंबर इस तरह से लिखे गए थे कि वे अंग्रेजी के BOSS शब्द लिखे दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद इसकी सूचना ट्रैफिक थाना पुलिस को दी गई, और मौके पर पहुंचे ट्रैफिक सूबेदार सौरभ कुशवाह ने भी महापौर के वाहन की नंबर प्लेट को नियम विरुद्ध पाया और इसके बाद ट्रैफिक टीआई ने मौके पर ही महापौर की गाड़ी का चालान खुद अपने हाथों से काट दिया । हालांकि इस चालान को अदा करने के लिए महापौर की गाड़ी के ड्राइवर का आवाज लगाई गई । लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं था । जिसके बाद आसपास खड़े कांग्रेस पार्षद और निगम के नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर ने इस मामले में ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करते हुए खुद अपनी जेब से ही 5 सौ रु की रकम भी चालान के रूप में अदा कर रसीद लेकर नया रंग दे दिया गया।
बता दें कि खंडवा नगर निगम में बीजेपी की महिला महापौर अमृता अमर यादव उस वाहन का इस्तेमाल करती हैं, जिसका चालान काटा गया है । तो वहीं यह वाहन शासकीय वाहन होकर महापौर को नगर निगम की तरफ से इस्तेमाल करने के लिए दिया गया है, जिस पर वाहन के सामने की तरफ महापौर की नेम प्लेट के साथ ही उसके नीचे बड़े अक्षरों में वाहन क्रमांक 8055 को इस तरह से लिखा गया था कि, वह अंग्रेजी के BOSS अक्षर की तरह लिखा दिख रहा था, जो कि नियम विरुद्ध था। जिसके चलते उसका चालान काटा गया । हालांकि इसको लेकर अब बीजेपी ने ट्रैफिक थाना इंचार्ज पर ही सवाल उठा दिए हैं और भाजपा नेताओं का कहना है कि, शासकीय परिसर में खड़े वाहन का इस तरह से चालान नहीं काटा जा सकता। तो वहीं चालान की राशि अदा करने वाला वाहन मालिक मौजूद नहीं था तो शासकीय वाहन को नियम अनुसार जप्त किया जाना था, ना कि किसी अन्य से पैसे लेकर चालान जमा किया जाना था। इस मामले में बीजेपी समर्थित महापौर से बात करने का प्रयास किया गया परंतु उन्होंने कॉल अटैंड नही किया। वहीं निगम आयुक्त निलेश दुबे भी मामले बोलने से बचते नजर आए उन्होंने खुद को मामले की पूरी जानकारी नहीं होने एवं जानकारी लेकर देने की बात कही गई परंतु बाद में उन्होंने भी मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया।
इनका कहना है - हम आज साधारण सभा की बैठक में गए थे जब हमे महापौर की गाड़ी की नंबर प्लेट पर boss लिखा दिखा था हमने विरोध स्वरूप हमारे साथ मौजूद मोदीजी को दिखाया और शिकायत आरटीओ सहित ट्रैफिक विभाग को की जिसके बाद ट्रैफिक सूबेदार ने आकर चालान काटा जब कोई चालान रिसीव करने नहीं आया तो हमारे साथ मौजूद मोदी जी ने चालान लेकर चालान की राशि जमा की। दीपक राठौर मुल्लु, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम
Tags:
- Instead of the number
- "BOSS
- Mayor's vehicle
- Traffic Subedar issued challan
- Modi ji deposited the challan amount
- Khandwa news
- Khandwa Madhya Pradesh
- MP news
- BJP
- Congress
- Khabar Bharat News
- Khabarbharatnews.live
- खंडवा न्यूज
- खंडवा महापौर
- Amrita yadav
- Amrita Amar Yadav
- Nagar Nigam khandwa
- Nagar nigam
- Municipal corporation
- Breking news
- Evning news
- Modi ji
- Narendra Modi