खंडवा ने नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष का कर्मचारी से हुआ विवाद पहुंचा आरोप प्रत्यारोप तक
खंडवा ने नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष का कर्मचारी से हुआ विवाद पहुंचा आरोप प्रत्यारोप तक
नेता प्रतिपक्ष और संविदा कर्मचारी के विवाद ने तुल पकडा, निगम कर्मचारियों ने की हड़ताल, नगर निगम काम से पहुंचे लोग हुए परेशान, कहा ये जनता के साथ धोखा..
नगर निगम के गेट पर ताला लगा परिसर में चर्चा करते दिखे निगम कर्मचारी
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में नगर निगम में गुरुवार से शुरू हुआ निगम के नेता प्रतिपक्ष और एक संविदा कर्मचारी के बीच के विवाद का असर शुक्रवार को भी देखने को मिला, जब निगम कर्मचारियों ने दिन भर के लिए कलम बंद हड़ताल की घोषणा कर दी । हालांकि उनकी यह कलम बंद हड़ताल निगम बंद में बदलती दिखाई दी, जिसमें जहां एक और निगम के मुख्य गेट पर ही ताला लटकता हुआ दिखाई दिया, तो वहीं इस दौरान कई कर्मचारियों और विभागों के केबिनों पर भी ताला बंद दिखाई दिया । इस दौरान निगम कर्मचारियों की कुर्सियां भी खाली दिखाई दीं, तो वहीं निगम के कर्मचारी निगम परिसर में ही बैठकर आपसी चर्चा करते दिखाई दिए । हालांकि इस विवाद और हड़ताल के चलते अपने छोटे बड़े कामों को लेकर बड़ी संख्या में निगम पहुंचे आम लोगों को निराशा हाथ लगी, और उन्हें ताला लगा देखकर वापस लौटना पड़ा ।
यह था मामला..
खंडवा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष दीपक उर्फ मुल्लू राठौड़ के और संविदा कर्मचारी अंकित पंवार के बीच गुरुवार को आयुक्त के कक्ष में विवाद हो गया था, इसके बाद नेता प्रतिपक्ष मल्लू राठौर के विरोध में शुक्रवार को नगर निगम के कर्मचारीयों ने कलम बंद हड़ताल की घोषणा की थी । जिसके बाद सुबह से ही निगम के गेट सहित कई अधिकारी और कर्मचारियों के केबिन के बाहर ताला लटका देखा गया । जिसे देखकर अपने शासकीय कामों को लेकर यहां पहुंचे आमलोग परेशान होते दिखे तो वहीं वे ये कहते हुए वापस लौट गए कि इस तरह की निगम बंदी बर्दाश्त नहीं की जाना चाहिए और इस पर बड़े अधिकारियों को संज्ञान लेकर कार्रवाई करना चाहिए । एक कर्मचारी के साथ हुए विवाद को सुलझाने की बजाए इस तरह निगम के गेट पर ताला बंद कर निगम बन्द कर देना अपने कामो को लेकर यहां पहुंची आमजनता के साथ धोखा है।
कार्यवाही नहीं हुई तो पानी, बिजली और सफाई होगी बंद
बता दें कि निगम के संविदाकर्मी अंकित पंवार ओर नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौड़ के बीच गुरुवार को निगमायुक्त के सामने उनके केबिन में ही विवाद हुआ था । जिसके बाद निगम कर्मियों ने गुरुवार को ही नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ ज्ञापन दिया था, तो वहीं शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में नगर निगम के कर्मचारीयों ने निगम का गेट बंद कर कलम बंद हड़ताल की घोषणा कर दी थी । अपनी हड़ताल के दौरान निगमकर्मियों ने चेतावनी भी दी है कि, यदि अगले 2 दिन में कांग्रेस नेता दीपक राठौर उर्फ मुल्लू पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे सोमवार से शहर में पानी, बिजली और सफाई जैसी अत्यावश्यक सेवाएं भी बन्द कर देंगे । इधर नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने संविदाकर्मी पर हटधर्मिता के आरोप लागये हैं तो वहीं संविदा निगमकर्मी पंवार ने भी नेता विपक्ष पर बेइज्जती करने के आरोप लगाए हैं।
2003 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय, मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में कई राष्ट्रीय लेवल के अखबारों सहित न्यूज चैनलों में जिला संवाददाता के रूप में रिपोर्टिंग के कार्य का अनुभव, खबरों के माध्यम से क्षेत्र की घटनाओं, जनसमस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है। पर्यावरण, सामाजिक, कृषि, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार, राजनैतिक एवं धार्मिक - आध्यात्मिक विषयों पर सतत लेखन। राजनैतिक विश्लेषण, समीक्षा, चुनाव विश्लेषण में विशेषज्ञता। लेखन के माध्यम से समाजसेवा में रुचि। लोकहित की जानकारी संग्रहित कर जानकारी के आधार पर समाचार लेखन के रूप में प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल एवं इलेक्ट्रानिक के साथ ही प्रिंट मीडिया से जुड़े होकर क्षेत्र की जन समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास ही पत्रकारिता का उद्देश्य है।