खण्डवा एस पी ने सेवानिवृत अधिकारियों को समारोह आयोजित कर विदाई दी
खण्डवा एस पी ने सेवानिवृत अधिकारियों को समारोह आयोजित कर विदाई दी
पुलिस अधीक्षक खंडवा के द्वारा सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियो को साल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, उपहार एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खंडवा सम्बोधित करते हुये सेवानिवृत के बाद उनके अच्छे स्वास्थ तथा दीर्घायु होने की कामना की गयी।
मध्य प्रदेश के खंडवा में पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियों के सम्मान में कंट्रोल रूम मे समारोह आयोजित कर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। खंडवा में 30 सितंबर को पुलिस विभाग से निरी. के. के. अग्रवाल एवं उनि श्रीकिशन राजपूत सेवानिवृत हुए है, इस अवसर पर मंगलवार को पुलिस अधिकारियो के सेवानिवृत पर सम्मान समारोह का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम खंडवा में आयोजित किया गया। जिसमे पुलिस अधीक्षक खण्डवा मनोज कुमार राय, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) महेंद्र तारणेकर, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश रघुवंशी, नगर पुलिस अधीक्षक अरविन्द सिंह तोमर, रक्षित निरीक्षक अरविन्द दांगी, कंट्रोल रूम प्रभारी निरी. सुनील गुप्ता, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अशोक सिह चौहान, थाना प्रभारी मोघटरोड निरी. धीरेश धारवाल, थाना प्रभारी पदम नगर उनि राजेन्द्र सायदे एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ तथा सेवानिवृत हो चुके पुलिस अधिकारियो के परिजन उपस्थित रहे।
सेवानिवृत हुए निरी.के. के. अग्रवाल की पुलिस विभाग में भर्ती दिनांक 20.12.1983 को हुई थी, जो दिनांक 30.09.24 को पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए हैं। पुलिस विभाग में इनकी कुल सेवा 40 वर्ष 09 माह की रही है। सेवा काल में पदस्थापना जिला इन्दौर, भोपाल, सीहोर बुरहानपुर हरदा एवं खंडवा में रही है। सेवानिवृत हुए उनि श्रीकिशन राजपूत की पुलिस विभाग में भर्ती दिनांक 21.02.1983 को हुई थी, जो दिनांक 30.09.24 को पुलिस विभाग से स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण स्वेच्छिक सेवानिवृत लिए हैं। पुलिस विभाग में इनकी कुल सेवा 41 वर्ष 07 माह की रही है। सेवा काल में पदस्थापना जिला रीवा बुरहानपुर एवं खंडवा में रही है।
पुलिस अधीक्षक खंडवा के द्वारा सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियो को साल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, उपहार एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खंडवा सम्बोधित करते हुये सेवानिवृत के बाद उनके अच्छे स्वास्थ तथा दीर्घायु होने की कामना की गयी। विदाई समारोह में उपस्थित पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियो के द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियो द्वारा पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की सराहना की गई तथा अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी खंडवा पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा। पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए श्री निरी. के. के. अग्रवाल एवं उनि श्रीकिशन राजपूत द्वारा अपने सेवाकाल के अनुभवों को व्यक्त किया तथा पुलिस विभाग में सेवा करके स्वयं तथा परिवारजनों को गौरवान्वित होना व्यक्त किया गया।
2003 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय, मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में कई राष्ट्रीय लेवल के अखबारों सहित न्यूज चैनलों में जिला संवाददाता के रूप में रिपोर्टिंग के कार्य का अनुभव, खबरों के माध्यम से क्षेत्र की घटनाओं, जनसमस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है। पर्यावरण, सामाजिक, कृषि, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार, राजनैतिक एवं धार्मिक - आध्यात्मिक विषयों पर सतत लेखन। राजनैतिक विश्लेषण, समीक्षा, चुनाव विश्लेषण में विशेषज्ञता। लेखन के माध्यम से समाजसेवा में रुचि। लोकहित की जानकारी संग्रहित कर जानकारी के आधार पर समाचार लेखन के रूप में प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल एवं इलेक्ट्रानिक के साथ ही प्रिंट मीडिया से जुड़े होकर क्षेत्र की जन समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास ही पत्रकारिता का उद्देश्य है।