नर्मदा के पुल से युवक ने लगाई छलांग, गोताखोरों ने तत्परता से निकाला बाहर
इंदौर के रहने वाले युवक ने रविवार को मोटक्का स्थित नर्मदा नदी के पुल से छलांग लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया, गनीमत रही की पुल पर मौजूद गोताखोर की सजगता से युवक को तत्काल नाविकों की मदद से बाहर निकल लिया गया था। फिलहाल युवक युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है बताया जाता है युवक एक युवती के साथ एक दिन पहले ओंकारेश्वर आया था..

खंडवा। नर्मदा नदी के मोटक्का पुल से इंदौर निवासी युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इंदौर इच्छापुर हाईवे पर मोटक्का स्थित नर्मदा नदी के वाहन पुल से एक युवक नीचे कूद गया ब्रिज पर गोताखोर अर्जुन वर्मा ने यह देख नीचे नाव चला रहे युवकों को आवाज़ लगाई मौके पर जगदीश वर्मा एवं अन्य गोताखोर ने गंभीर अवस्था में घायल युवक कार्तिक प्रजापति को उठाकर नाव के सहारे किनारे पर लेकर आए और मोटक्का पुलिस चौकी को सूचना दी गई। फिलहाल युवक को बड़वाह के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मोटकका पुलिस द्वारा घायल युवक के परिजनों को इंदौर भी सूचना कर दी गई है।
मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की युवक के नर्मदा नदी में छलांग लगाते ही एक युवती भी बदहवास सी हालत में पुल पर दौड़ते हुए देखी गई थी, उसने लोगों को बातचीत में बताया हम कल आए थे और बस से इंदौर लौट रहे थे तभी बस पुल के पास रुकी और कार्तिक ने छलांग लगा दी। बताया जा रहा है की युवती ने ही पुलिस को कार्तिक के परिवार के लोगों के नंबर उपलब्ध करवाए थे।
इनका कहना है: सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच कर घायल युवक को निकटम बड़वाह के सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। युवक के परिजनों को सूचना भेज दी है, मामले की विवेचना कर रहे है अभी आत्महत्या के प्रयास का कारण ज्ञात नही हुआ है। रमेश गवले, प्रभारी पुलिस चौकी मोटक्का