मंच से मंत्री की बिगड़ी जुबान: देश की बहादुर बेटी पर अमर्यादित टिप्पणी, हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान— FIR के निर्देश
मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने सेना की बहादुर अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज करने के निर्देश दिए। जानिए पूरा मामला और राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ।
मंच से मंत्री की बिगड़ी ज़ुबान
खंडवा/जबलपुर | खबर भारत डेस्क
मध्यप्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए दिए गए अमर्यादित बयान पर जबलपुर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सख्त रुख अपनाया है। अदालत ने सरकार को फटकार लगाते हुए कुछ ही घंटों में FIR दर्ज करने का निर्देश दिया।
क्या था मामला?
महू में आयोजित हलमा परंपरा कार्यक्रम के दौरान मंच से भाषण देते हुए विजय शाह ने कहा:
“उन्होंने हमारी बहन-बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, हमने उनकी बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी कर दी।”
यह बयान सीधे तौर पर ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाली लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी की ओर इशारा करता है — जो न केवल देश की पहली मुस्लिम महिला लेफ्टिनेंट कर्नल हैं, बल्कि भारतीय सेना की शान मानी जाती हैं।
हाईकोर्ट का सख्त रुख
माननीय न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और अनुराधा शुक्ला की डिवीजन बेंच ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को फटकार लगाई और कहा:
“तीन दिन नहीं, यह मामला कुछ घंटे में निपटना चाहिए। देश की सेना की बेटी पर इस तरह की बयानबाज़ी बर्दाश्त नहीं की जा सकती।”
कोर्ट के आदेश के बाद संबंधित थाना पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है।
नेहा सिंह राठौर का तीखा प्रहार
लोकप्रिय कवयित्री नेहा सिंह राठौर ने वीडियो जारी कर विजय शाह के बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा:
“बीजेपी के घटिया नेता विजय शाह ने देश की बेटी सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताया — सिर्फ इसलिए कि वो मुस्लिम हैं। यह बयान सिर्फ सोफिया नहीं, बल्कि हर भारतीय बेटी का अपमान है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा:
“क्या आप इस बदज़ुबान मंत्री पर कार्रवाई करेंगे, या मुस्लिम पहचान के नाम पर सस्ती राजनीति करते रहेंगे?”
राजनीतिक गलियारों में उबाल
कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा:
“यह देश की सेना और बेटियों का सम्मान बचाने का निर्णायक क्षण है। बीजेपी नेताओं के ऐसे बयानों पर रोक जरूरी है।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले:
“सेना की बेटी का अपमान भाजपा की सोच उजागर करता है। विजय शाह को तुरंत बर्खास्त किया जाए।”
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा:
“यह बयान देशभक्ति और नारी सम्मान के खिलाफ मानसिक दिवालिएपन को दर्शाता है।”
(टीवी चैनलों पर सफाई के दौरान सर झुकाये दिखे मंत्री विजय शाह)
विवादों में पुराना इतिहास
विजय शाह पहले भी कई विवादों से घिर चुके हैं:
- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह पर की गई टिप्पणी के चलते उन्हें एक बार मंत्री पद गंवाना पड़ा था।
- महिला विधायकों के खिलाफ टिप्पणी के लिए विधानसभा में उन्हें कई बार नसीहत दी गई।
- जातिगत और उग्र भाषा के लिए वे पहले भी जनता और मीडिया के निशाने पर रहे हैं।
माफ़ी नहीं, बर्खास्तगी की मांग
सोशल मीडिया पर जनता का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ट्रेंड कर रहे हैशटैग #JusticeForSofia, #RemoveVijayShah, और #ArmyDaughterInsulted इस बात के गवाह हैं कि लोग माफ़ी से संतुष्ट नहीं, बल्कि बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं।
सोफिया कुरैशी — भारत की बहादुर बेटी
लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने न केवल ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व किया, बल्कि महिलाओं के लिए भारतीय सेना में नेतृत्व की मिसाल कायम की। उनके खिलाफ की गई टिप्पणी को पूरे देश ने सेना के अपमान के रूप में देखा है।
खबर भारत इस घटना की कड़ी निंदा करता है और देश की बहादुर बेटियों के साथ खड़ा है।
हर खबर सच के साथ — www.KhabarBharatNews.Live