खंडवा: गणतंत्र दिवस पर बने विशेष मध्यान्ह भोजन से 50 बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार

गणतंत्र दिवस पर बने विशेष भोजन क़ो खाना मध्यप्रदेश के एक स्कूल के बच्चों क़ो उस समय भारी पड़ गया जब एमडीएम मे बनी मीठी खीर खाने के बाद बच्चों उल्टीयां होने लगी, मामला प्रदेश के जनजातीय मंत्री डॉक्टर विजय शाह के गृह क्षेत्र का होने से हरसूद से लेकर जिला मुख्यालय तक हड़कंप मच गया।

खंडवा: गणतंत्र दिवस पर बने विशेष मध्यान्ह भोजन से 50 बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद विकासखंड मुख्यालय से 11 किमी दूर स्थित कसरावद गांव में गणतंत्र दिवस पर स्कूल में बने विशेष मध्यान्ह भोजन ने हड़कंप मचा दिया। प्राथमिक शाला के करीब 50 बच्चे खीर खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए।

बच्चों को उल्टियां और बेचैनी की शिकायत होने पर उन्हें तत्काल हरसूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के नेतृत्व में बच्चों का इलाज कर रही है।

खंडवा के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी प्यारसिंह सोलंकी ने बताया कि खीर खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी। हरसूद एसडीएम पुरुषोत्तम कुमार समेत शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

अब तक कुछ बच्चों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। मामले की जांच जारी है, और प्रशासन यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।

:

इस घटना ने सरकारी स्कूलों में भोजन की गुणवत्ता पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह है कि बच्चों की जान के साथ ऐसा खिलवाड़ आखिर कब तक चलता रहेगा?