उच्च शिक्षा मंत्री पहुंचे सरस्वती शिशु मंदिर
मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव अचानक पहुंचे और शिशुमन्दिर परिवार से भेंट की एवं कार्यशाला को संबोधित किया।
उच्च शिक्षा मंत्री पहुंचे सरस्वती शिशु मंदिर
खंडवा। विद्या भारती मालवा के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए खंडवा विभाग के 4 जिलों खंडवा,खरगोन,बुरहानपुर एवं बड़वानी के आचार्य दीदियों के गणित एवं विज्ञान विषय की कार्यशाला सरस्वती शिशु मंदिर कल्याण गंज खंडवा में चल रही हैं जिसमें मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव अचानक पहुंचे और शिशुमन्दिर परिवार से भेंट की एवं कार्यशाला को संबोधित किया।
मंचासीन अतिथियों का स्वागत विभाग समन्वयक सत्यनारायण लववंशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रांत के अंग्रेजी विषय के प्रशिक्षण प्रमुख डॉ रविंद्र शर्मा, खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, मांधाता विधायक नारायण तोमर ,महापौर अमृता अमर यादव भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन तन्वे, कल्याण गंज समिति के सचिव रविंद्र बंसल, सह सचिव भूपेंद्र सिंह चौहान, प्राचार्य श्रीमती शोभा तोमर, प्रधानाचार्य दिलीप सपकाले, प्रधानाचार्य जितेंद्र महाजन, वैकुंठ नगर प्राचार्य प्रदीप कानूनगो, आनंदनगर प्राचार्य देवेंद्र जोशी, दादा दरबार प्रधानाचार्य वासुदेव पवार उपस्थित रहे ।