जमीन विवाद में महिला को बाप बेटों ने पिलाया था जहर, इंदौर में मौत के बाद जावर थाने में तीनों पर हत्या का प्रकरण दर्ज

जमीन विवाद मे महिला को दी दर्दनाक सजा आरोपी ने अपने पुत्रो के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम।बेटों ने हाथ पैर पकड़े पिता ने मुँह मे ऊंडेला जहर। हत्या करने के आरोप में तीन के खिलाफ पुलिस ने किया केस दर्ज..

जमीन विवाद में महिला को बाप बेटों ने पिलाया था जहर, इंदौर में मौत के बाद जावर थाने में तीनों पर हत्या का प्रकरण दर्ज

खंडवा। जमीन विवाद मे एक महिला को दर्दनाक मौत की सजा मिली, हँसते खेलते परिवार को आरोपियों ने एक पल मे ही उजाड़ दिया घटना जिले के जावर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंदवाड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर महिला को जहर पिलाकर मारने के आरोप में तीन आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

मृतिका के परिजन ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में शव ले जाकर विरोध दर्ज कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस हिरासत से बाहर बताए गए हैं। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुंदवाड़ा निवासी तबस्सुम उम्र 29 वर्ष पति असफाक को  30 अक्टूबर को जहर पीने के बाद खंडवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था। खंडवा में 3 नवंबर को नायब तहसीलदार बलराम चौहान के समक्ष दिए मृत्युपूर्व बयान में तबस्सुम ने मुंडवाड़ा के ही शेख रफीक पिता शेख शफी और उसके बेटे शेख अमजद और शेख फिरोज पर जहर पिलाने के आरोप लगाए थे। स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया था। इंदौर में भी मेजिस्ट्रियल बयान दर्ज हुए थे, जिसमें भी उक्त तीनों पर जहर पिलाने के मृत्यु पूर्व कथन दर्ज किए गए थे। 4 नवंबर को तबस्सुम की उपचार के दौरान इंदौर में मृत्यु हो गई थी। थाना जावर पुलिस ने इंदौर के थाना संयोगिता गंज में दर्ज मर्ग क्रमांक 175/24 धारा 194 BNS की डायरी प्राप्त होने पर असल मर्ग कायमी कर जांच शुरू की थी। जांचोपरांत, पीड़िता के मृत्यु पूर्व कथन और साक्षियों के बयान के आधार पर मुंदवाड़ा निवासी शेख रफीक पिता शेख शफी, शेख अमजद पिता शेख रफीक और शेख फिरोज पिता शेख रफीक के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 308/24 अंतर्गत धारा 103 (1) और 3 (5) BNS हत्या का केस दर्ज किया है।

इनका कहना है:- युवती के मौत के मामले मे तीन आरोपियों के खिलाफ ह्त्या का केश दर्ज कर लिया गया है तीनों आरोपी फरार है उनकी तलाश मे पुलिस की अलग अलग टीम लगाई गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। जी पी वर्मा थाना प्रभारी जावर