महंगे दामों पर खाद बिक्री: किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग की कार्रवाई

किसानों ने शिकायत कि थी कि दुकानदार द्वारा यूरिया उर्वरक सहित अन्य रासायनिक खाद महंगे दामों पर किसानो क़ो बेचा जा रहा हैं, जिसके बाद क़ृषि विभाग के निरीक्षक शिकायत कि तस्दीक करने दुकान पर पहुचे जहाँ शिकायत सही पाई गई....

महंगे दामों पर खाद बिक्री: किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग की कार्रवाई

खंडवा: जिले में मुनाफाखोरी का गोरखधंधा फिर से पैर पसार रहा है, जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित किसान हो रहे हैं। हाल ही में बोरगांव बुजुर्ग में यूरिया खाद अधिक मूल्य पर बेचने की शिकायत किसानों ने कृषि विभाग से की, जिसके बाद विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच की और अनियमितता पाए जाने पर पंचनामा बनाया।

शिकायत पर हुई कार्रवाई

किसानों ने कृषि विकास अधिकारी, पंधाना को शिकायत दी थी कि रेवा कृषि सेवा केंद्र पर यूरिया खाद महंगे दामों में बेचा जा रहा है।

  • जगदीश कनासे (सागफाटा) ने 1 बोरी यूरिया ₹400 में खरीदी।
  • मुन्ना सोलंकी (मांडवा) ने 2 बोरी ₹900 में खरीदी।

शिकायत पर कृषि विभाग की टीम ने गुरुवार शाम बोरगांव बुजुर्ग स्थित रेवा कृषि सेवा केंद्र पर दबिश दी। जांच में शिकायत सत्य पाई गई, साथ ही गोदाम में तय सीमा से अधिक अवैध भंडारण भी मिला। अधिकारियों ने किसानों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार किया।

कृषि विभाग का बयान

कृषि विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह दादौरिया ने बताया:
"किसानों की शिकायत सही पाई गई है। दुकान में अवैध भंडारण भी मिला है। नियमानुसार दुकान संचालक पर उचित कार्रवाई की जाएगी।"

निष्कर्ष:
यह मामला दिखाता है कि जिले में अभी भी मुनाफाखोरी जारी है। प्रशासन को ऐसी अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई करनी होगी, ताकि किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध हो सके।