आयुक्त ने की डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहन की ड्राइविंग, स्वच्छता का संदेश देने साथ में बैठी महापौर
स्वच्छता का आमजन को संदेश देने के लिए स्वच्छता में लगे वाहनों का निकाला फ्लैग मार्च, हम सब ने ठाना है खंडवा शहर को स्वच्छता में सुंदर बनाना है के लगाए नारे..
खंडवा ।। स्वच्छता में खंडवा शहर को नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन अलग-अलग प्रयोग कर स्वच्छता का संदेश आम जनता तक पहुंचा कर शहर को स्वच्छ बना रहा है, मंगलवार को स्वच्छता का आम जन को संदेश देने के लिए स्वच्छता में नगर के लिए उपयोगी 65 वाहनों का स्वच्छता फ्लैग मार्च महापौर अमृता अमर यादव के मुख्य आथित्य में निकाला गया।

समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मंगलवार को महापोर अमृता यादव मुख्य आथित्य एवं नव नियुक्त कमिश्नर प्रियंका राजावत के मार्गदर्शन में स्वच्छता वाहन फ्लैग मार्च इंदौर नाके से प्रारंभ हुआ, इंदौर नाका भैरव मंदिर के पास स्वच्छता वाहन फ्लैग मार्च को महापौर अमृता अमर यादव,परिषद अध्यक्ष विश्वकर्मा,आयुक्त प्रियंका राजावत ने हरी झंडी देकर रवाना किया।
स्वयं आयुक्त ने डोर
