presidential election 2022: एनडीए जल्द घोषित करेगी राष्ट्रपति उम्मीदवार, सर्वसम्मति से उम्मीदवार तय होने की संभावना खत्म
राष्ट्रपति चुनाव के लिए सर्वसम्मति से उम्मीदवार आने की संभावनाएं लगभग नगण्य होने के बाद भारतीय जनता पार्टी अपने राजग गठबंधन के उम्मीदवार का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जर्मनी यात्रा से पहले घोषित करेगा। इससे पहले भाजपा एनडीए के सभी सहयोगी दलों से औपचारिक विचार विमर्श करेगी जिसमें नाम तय होने के बाद प्रधानमंत्री जी 7 देशों की समिट में भाग लेने जर्मनी जाने से पहले इसकी घोषणा करेंगे।
प्रधानमंत्री की जर्मनी यात्रा से पहले हो जायेगी घोषणा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी नीत राजग गठबंधन द्वारा राष्ट्रपति निर्वाचन निर्विरोध कराने का भरकर प्रयास किया जाता रहा है परंतु अपने प्रयासों को योग के समर्थन नहीं मिलने से और कुछ विपक्षी दलों के अलग राष्ट्रपति उम्मीदवार मैदान में उतारने की कवायद के बाद जल्द अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर सकती है भाजपा सरकार द्वारा मुस्लिम दलित आदिवासी वर्ग से अगला राष्ट्रपति बनाने की संभावना व्यक्त की जा रही है जिसको लेकर कुछ नाम भी सामने आए हैं जिनमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान थावरचंद गहलोत द्रोपति मुर्मू मुख्तार अब्बास नकवी जैसे प्रमुख नाम चर्चा में है।
भाजपा एनडीए के सभी सहयोगी दलों से औपचारिक विचार विमर्श करेगी
राष्ट्रपति चुनाव के लिए सर्वसम्मति से उम्मीदवार आने की संभावनाएं लगभग नगण्य होने के बाद भारतीय जनता पार्टी अपने राजग गठबंधन के उम्मीदवार का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जर्मनी यात्रा से पहले घोषित करेगा। इससे पहले भाजपा एनडीए के सभी सहयोगी दलों से औपचारिक विचार विमर्श करेगी जिसमें नाम तय होने के बाद प्रधानमंत्री जी 7 देशों की समिट में भाग लेने जर्मनी जाने से पहले इसकी घोषणा करेंगे।
भाजपा मुस्लिम दलित आदिवासी राष्ट्रपति उम्मीदवार लाना चाहती है
राष्ट्रपति उम्मीदवार चयन को लेकर गठित की गई भाजपा की समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर रविवार को एक बैठक हुई है जिसमें विस्तार से गहन विचार विमर्श किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा मुस्लिम दलित आदिवासी राष्ट्रपति उम्मीदवार लाना चाहती है ऐसी संभावना जताई जा रही है।
नड्डा और राजनाथ सिंह ने कई विपक्षी नेताओं से बातचीत की
भाजपा ने अपने पार्टी अध्यक्ष नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी दलों समेत सभी राजनीतिक दलों से सलाह मशविरा करने के लिए अधिकृत किया है। नड्डा और सिंह ने इसे लेकर शरद पवार, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, नवीन पटनायक और फारूक अब्दुल्ला समेत कई विपक्षी नेताओं से बातचीत की है।
बीजद-वाईएसआर के समर्थन का भरोसा
इस बार राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा नीत राजग के पास करीब 49 फीसदी मत हैं। इसके अलावा बीजू जनता दल और वाईएसआर कांग्रेस ने भाजपा को समर्थन का भरोसा दिया है। वहीं विपक्ष अब तक सर्वसम्मत उम्मीदवार के नाम पर सहमति नहीं बना पाया है।
शरद पवार की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 21 जून को होने वाली एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बैठक में शामिल नहीं होंगी। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने रविवार को बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते वह बैठक में शामिल नहीं होंगी। उनकी जगह पर पार्टी के वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। वरिष्ठ नेता ने कहा कि सीएम ममता ने अपने गैरहाजिर रहने के बारे में आयोजक शरद पवार को अवगत करा दिया है। इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार और रणनीति तय करने के लिए ममता ने दिल्ली में 15 जून को एक बैठक की थी। इसमें फैसला लिया गया था कि देश में लोकतांत्रिक लोकाचार बनाए रखने वाले को विपक्षी उम्मीदवार चुना जाए। इस कांग्रेस, सपा, एनसीपी, डीएमके, राजद, वामदलों, शिवसेना, एनसी, पीडीपी, जदएस, आरएसपी, आईयूएमएल, राजद और झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत 17 राजनीतिक दलों ने दो घंटे से ज्यादा तक चली बैठक में मौजूद रह चर्चा की थी। वहीं आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, एआईएमआईएम, तेलंगाना राष्ट्र समिति और बीजद बैठक में शामिल नहीं हुए थे। 17 विपक्षी दलों की मौजूदगी के बावजूद किसी एक योग्य उम्मीदवार का नाम तय नहीं हो पाने के कारण विपक्षी दलों के कुछ नेताओं के खुद को प्रमुख बताने वाली राजनीति को भी माना जा रहा है। टीएमसी प्रमुख और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अपनी अगुआई में राष्ट्रपति उम्मीदवार तय करना चाहती है वही अन्य दल उनके नेतृत्व को स्वीकार नहीं कर रहे है। ऐसे में उनके द्वारा तय की गए दो उम्मीदवार शरद पंवार और फारूक अब्दुल्ला ने खुद को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने से अलग करते हुवे राष्ट्रपति चुनाव नही लड़ने की बात की जा चुकी है।
राजग उम्मीदवार का अंतिम फैसला 25 तक
राजग की और से आम सहमति बनाने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई विपक्षी नेताओं से बातचीत की है। प्रधानमंत्री 26 से 28 जून तक जर्मनी में रहेंगे। वहीं, राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 29 जून है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि 25 जून से पहले नाम पर अंतिम फैसला हो जाएगा। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जर्मनी जाने से पहले राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित करने के बाद ही जर्मनी के लिए रवाना होंगे।