साप्ताहिक भविष्यफल 4 जुलाई से 10 जुलाई 2022 वृष
KhabarBharatNews.live साप्ताहिक भविष्यफल में आप अपनी राशिनुसार जान सकते हैं। 4 जुलाई से 10 जुलाई 2022 तक का अपना साप्ताहिक राशिफल। इस भविष्यफल में आपको जीवन के अलग-अलग पहलुओं के लिहाज से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जा रही है। यह जानकारी आपके लिए अपनी दिनचर्या में मार्गदर्शन का कार्य कर सकती है। आप इनके साथ ही किसी योग्य विषय विशेषज्ञ से परामर्श भी ले सकते है।
वृष - वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत उत्तम रहने वाला है। लंबे समय से चली आ रही योजनाओं का लाभ मिलेगा। नौकरी में प्रमोशन मिलेगा। सप्ताह के अंत तक कारोबार में लाभ होगा। समाजिक कार्यों में मन लगेगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के साथ घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। प्यार के नजरिए से यह सप्ताह उत्तम है। विद्यार्थियों के करिअर में मनचाही सफलता मिलेगी।
करियर - इस सप्ताह साझेदारी और संयुक्त उद्यम में शामिल लोगों को कुछ प्रतिकूलताओं से गुजरना होगा। आप एक नया उद्यम शुरू करने के लिए तैयार रहेंगे, लेकिन जल्दबाजी में कोई निर्णय न ले। नौकरीपेशा लोगों में उत्साह और स्फूर्ति दोनों अच्छी होने के कारण आप कम समय में कई कार्यों को पूरा कर पाएंगे। दूर स्थान के कार्यों,बहुराष्ट्रीय कंपनी के कार्यों आदि में थोड़ा विलंब हो सकता है। परेशानियों से घबराएं नहीं।
रिलेशनशिप - इस सप्ताह वाणी के प्रभाव से खास पात्रों को अपनी ओर आकर्षित करने में भी सफल होंगे। विवाह योग जातकों को विवाह संबंधी निर्णय लेना हो तो अनुकूल परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। हालांकि विवाहितों को संबंधों में अपने पार्टनर को ज्यादा स्पेस देने की जरूरत है। प्रेमियों के बीच रोमांस और मुलाकात बढ़ने की संभावना है।
हेल्थ - इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य बना रहेगा लेकिन आकस्मिक चोट लगने, उतावलेपन में काम करने के दौरान चोट लगने से रक्तस्त्राव हो सकता है। खेल और व्यायाम में भी चोट लग सकती है। जिन लोगों को ऑपरेशन करवाना हो, उन्हें जरूरी टेस्ट कराने के बाद ही आगे बढ़ना चाहिए। शरीर की बेचैनी आपके रक्तचाप को बढ़ा या घटा सकती है इसलिए जितना हो सके मन को प्रसन्न रखें।
लकी तारीख़ - 26, 29, 2
लकी कलर - भूरा, हरा, काला
लकी दिन - रविवार, बुधवार, शनिवार
सावधानी - इस सप्ताह आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका मन इधर-उधर न भटके.
उपाय - इस सप्ताह सुबह उठते ही मां लक्ष्मी को नमन कर सफेद वस्त्र धारण करें और मां लक्ष्मी के श्री स्वरूप व चित्र के सामने खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ करें एवं कमल का फूल चढ़ाएं।