गुडी कृषि उपमंडी में सुविधाओं का टोटा, विधायक मोरे का बड़ा कदम

विधायक छाया मोरे ने गुडी कृषि उपमंडी में सुविधाओं की कमी पर विधानसभा में उठाया मुद्दा, अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाक़ात में मिला जांच का आश्वासन।

गुडी कृषि उपमंडी में सुविधाओं का टोटा, विधायक मोरे का बड़ा कदम
गुडी कृषि उपमंडी में सुविधाओं का टोटा, विधायक मोरे का बड़ा कदम

गुडी कृषि उपमंडी में किसानों की बदहाली का मुद्दा विधानसभा में गूंजा

 

विधायक छाया मोरे ने भ्रामक रिपोर्ट देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से हुई मुलाक़ात में मिला उच्चस्तरीय जांच का आश्वासन

 

खंडवा। पंधाना विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक छाया गोविंद मोरे एक बार फिर किसानों की आवाज़ बनकर विधानसभा में मुखर हुईं। गुडी कृषि उपमंडी में वर्षों से बुनियादी सुविधाओं के अभाव और किसानों की लगातार हो रही परेशानी को लेकर उन्होंने विधानसभा में सवाल खड़ा किया और संबंधित विभाग पर गलत व भ्रामक जानकारी देने का गंभीर आरोप लगाया।

विधानसभा में उठाया मुद्दा, पत्र सौंपकर की जांच की मांग

 

28 जुलाई 2025 को विधानसभा में प्रश्न क्रमांक 627 के तहत किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग से गुडी कृषि उपमंडी की मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी मांगी गई थी। जवाब में विभागीय अधिकारियों ने यह दावा किया कि मंडी में किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

विधायक मोरे ने इस दावे को पूरी तरह झूठ और भ्रामक बताते हुए कहा कि असलियत में गुडी उपमंडी में किसानों के लिए न तो शासकीय तौल कांटा है, न ही पक्का शेड, न पीने के पानी की व्यवस्था और न ही अन्य मूलभूत सुविधाएं। किसानों को अपनी उपज का वजन कराने के लिए निजी साधनों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है।

विधानसभा अध्यक्ष से मुलाक़ात और आश्वासन

 

विधानसभा में प्रश्न का संतोषजनक जवाब न मिलने पर विधायक छाया मोरे ने मामले को सीधे विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के संज्ञान में लाया।

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में मुलाक़ात कर पूरी स्थिति से अवगत कराया और दोषी अधिकारियों के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की।

विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने विधायक मोरे को आश्वस्त किया कि इस मामले में विस्तृत जांच कराई जाएगी और भ्रामक जानकारी देने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

खबर भारत की पड़ताल — बदहाली का सच

 

खबर भारत की टीम जब गुडी उपमंडी पहुँची तो स्थिति विधायक के आरोपों की पुष्टि करती दिखाई दी। भवन जर्जर हालत में थे, कई शेड टूटी-फूटी अवस्था में पड़े थे, और मंडी में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव साफ नज़र आ रहा था। गतवर्ष जैसे-तैसे शुरू की गई यह मंडी आज भी व्यवस्थाओं के अभाव में बदहाल है।

किसान संगठनों का समर्थन

 

संयुक्त कृषक संगठन खंडवा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने कहा कि गुडी उपमंडी में सुविधाओं की भारी कमी है, जिसके चलते व्यापारी भी यहाँ कारोबार करने से बचते हैं। केवल प्रशासनिक दबाव और किसान संगठनों के दबाव में ही यहाँ सीमित खरीदारी होती है, बाकी का व्यापार निजी दुकानों पर चलता है।

उन्होंने कहा कि विधायक छाया मोरे का यह कदम बिल्कुल सही है और मंडी प्रशासन को तत्काल सभी सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए ताकि मंडी वर्षभर पूरी तरह संचालित हो सके।

किसानों की उम्मीद — बदलाव की राह

 

क्षेत्र के किसानों गजेंद्र गुर्जर, रामु पाल सहित कई किसानों ने विधायक मोरे की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और मंडी में शासकीय तौल कांटा, पक्का शेड, पेयजल, रोशनी, शौचालय जैसी सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही मंडी के बाहर उपज की खरीद-फरोख्त पर पूरी तरह रोक लगाई जाए, ताकि किसानों को सही दाम और सुरक्षित व्यापार का अवसर मिल सके।