मुख्यमंत्री को विवाह की वर्षगांठ पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी बधाई, जिले के विकास के लिए प्रमुख मांगों का पत्र सौपा
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी 31 विवाह की वर्षगांठ पर 3 दिनी यात्रा पर जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंचे थे जहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ की ज्योतिर्लिंग नगरी ओंकारेश्वर के विकास के लिए चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा भी लिया
खंडवा/ओंकारेश्वर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी 31 विवाह की वर्षगांठ पर 3 दिनी यात्रा पर जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंचे थे। जहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ की ज्योतिर्लिंग नगरी ओंकारेश्वर के विकास के लिए चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा भी लिया। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि शनिवार को खंडवा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंचन मुकेश तनवे ने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं श्रीमती साधना सिंह चौहान को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए विवाह की वर्षगांठ की बधाई दी साथ ही जिले के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक जनसुविधाओं की मांग को लेकर पत्र सौपते हुए कार्यों की स्वीकृति की मांग की । पत्र में मांग की गई थी खंडवा शहर में बायपास रिंग रोड की स्वीकृति, रूधी ग्रोथ सेंटर में आ रही दिक्कतें दूर करने, सिहाडा उद्वहन सिंचाई योजना के कार्य को तेज गति से पूरा कराए जाने एवं खंडवा शहर में मास्टर प्लान को लागू कराए जाने की प्रमुख मांगे संबंधी पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा । मुख्यमंत्री चौहान द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तनवे को आश्वासन दिया गया की इन सभी मांगों को तत्काल पूरा कराया जायेगा। इस दौरान वन मंत्री डॉक्टर कुंवर विजय शाह, सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, मुकेश तंन्वे के साथ ही ओंकारेश्वर के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।