मध्यप्रदेश के ट्राइबल मिनिस्टर डॉक्टर विजय शाह के ग्रह क्षेत्र के एक गर्ल्स हॉस्टल की कई छात्राओं ने एक साथ घबराहट होने की शिकायत की जिसके बाद पुरे विभाग मे हड़कंप मच गया आनन फानन में मामले की जानकारी कलेक्टर को दी गई।
साथ ही स्वस्थय विभाग से खालवा बीएमओ सहित अन्य चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की एक टीम भी छात्रावास भेजी गई, इससे पहले जिन 10 छात्राओं ने सबसे पहले घबराहट की शिकायत की थी उन्हे तत्काल खंडवा जिला अस्पताल लाया गया जहां उनकी जांच के बाद उपचार किया जा रहा हैं.
साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मेडिकल टीम द्वारा हॉस्टल की सभी बच्चियों की स्वास्थ्य जांच रात में ही की जा रही है।
मामला माननीय मंत्री जी के गृह क्षेत्र हरसुद विधानसभा के खालवा विकास खंड का होकर कन्या शिक्षा परिसर रजूर का है। जहां रविवार शाम का भोजन करने के बाद एक साथ कई छात्राओं को अचानक घबराहट होने लगी जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी मौजूदा स्टाफ के माध्यम से उच्चाधिकारियों को दी जिसके बाद विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने कलेक्टर अनूप सिंह सहित स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई.
जिसके बाद जिले के कई अधिकारियों के साथ ही खालवा के तहसीलदार आदि भी रात में ही कन्या शिक्षा परिसर पहुंच गए थे। खबर लिखे जाने तक लगभग रात्रि 12 बजे तक भी चिकित्सकीय टीम सहित जनजातीय कल्याण विभाग के परियोजना प्रशासक नीरज पाराशर भी मौके पर मौजूद थे जिन्होंने खबर भारत को बताया की जिन बच्चियों ने घबराहट की शिकायत की थी उन्हे खंडवा जिला अस्पताल भेजा जाकर वहां भर्ती करवाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा हैं.
जिनमे से एक छात्रा को छोड़कर शेष ठीक है। उन्हे डॉक्टरों ने अब्जेरवेसन में रखा हुआ है। खाने और पानी की भी जांच कराई गई है जिसमे प्राथमिक रूप से कोई गड़बड़ी नहीं मिली हैं। बावजूद इसके सेंपलिंग करा कर जांच कराई जाएगी। फिलहाल सभी बच्चियों की स्वास्थ्य जांच कराई जा रही हैं।
विरान स्थान पर है रजूर का कन्या शिक्षा परिसर
बताया जा रहा है की जिले के खालवा विकास खंड में तीन स्थानों पर कन्या शिक्षा परिसर बने हुए है जहां करोड़ों रुपए की लागत से हॉस्टल के भवन के अलावा शाला परिसर एवं शिक्षकों के आवासीय परिसर भी बनाए गए है। रजूर गांव से लगभग 2 किमी दूर स्थित कन्या शिक्षा परिसर पूर्व में पुनर्वास के लिए विकसित किए गए स्थल की जमीन पर बनाया गया है जो ग्राम से बहुत दूर है यहां आसपास खेतों के अलावा पुनर्वास के लिए आवंटित शेष जमीन ही है।
खबर भारत न्यूज देश-दुनिया की खबरों से रुबरु कराने का एक मंच है। यहां पर पाठकों को न सिर्फ खबरें पढ़ने को मिलेगी, बल्कि यूट्यूब के माध्यम से खबरों की हकीकत को समझ पाएंगे। विचार, समाचार और बॉलीवुड से जुड़ी खबरों से हर पल अपडेट रहने के लिए आप खबर भारत न्पूज के साथ बने रहे।