इंदौरियों ने थामी झाड़ू सफाई दूतों को छुट्टी देकर स्वच्छता का जिम्मा शहरवासी उठा रहे
इंदौर के रहवासियों ने दिया संदेश, गोगा नवमी के दूसरे दिन सफाई कर्मियों को सार्वजनिक अवकाश देकर स्वच्ता के अभियान को रखा जारी खुद शहरवासियों ने की साफ सफाई..
Video देखें
इंदौरियों ने थामी झाड़ू
सफाई दूतों को छुट्टी देकर स्वच्छता का जिम्मा शहरवासी उठा रहे
गोगा नवमी के दूसरे दिन मिला सफाई कर्मियों को सार्वजनिक अवकाश
इंदौर के रहवासियों ने दिया संदेश, गोगा नवमी के दूसरे दिन सफाई कर्मियों को सार्वजनिक अवकाश देकर स्वच्ता के अभियान को रखा जारी खुद शहरवासियों ने की साफ सफाई..
वीडियो सुबह सुबह इंदौर से आया है जहां आज इंदौर के लोगों ने एक बार फिर देश का दिल जीत लिया है। जी हां इंदौर में स्थानीय लोगों ने आज शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा खुद उठाया है। आज निगम के लगभग 7 हजार 5 सौ सफाई कर्मचारियों को सामूहिक अवकाश दिया गया। इसके लिए रविवार सुबह से ही सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों के साथ ही अधिकारी और राजनेता भी सामने आए है और इंदौर शहर को सफाई में लगे हुवे है। इंदौर में कल गोगा नवमी का पर्व मनाया गया था। गोगा देव को सर्पों का देवता कहा जाता है। वाल्मीकि समाज के लोग इन्हें अपना आराध्य मानते है इस दौरान शहर में 50 से ज्यादा छड़ियों का कारवां भी निकला था। जिन्हे पुरुस्कृत भी सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया गया था। वर्ष के 364 दिन लगातार इंदौर को क्लीन रख लगातार पांच वर्ष से सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीतने वाले इंदौर के लोगों ने आज सफाई दूतों को आराम देकर सफाई की जिम्मेदारी खुद लेकर एक बार फिर साबित कर दिया की इंदौर के लोग हर हाल में शहर की स्वच्छता के खिताब को बरकरार रखने का माद्दा रखते है।