बीसा लाड़ (वैश्य) समाज का भव्य अन्नकूट संपन्न, ऑनलाइन डायरेक्टरी का हुआ विमोचन
बीसा लाड़ (वैश्य) समाज का भव्य अन्नकूट संपन्न, ऑनलाइन डायरेक्टरी का हुआ विमोचन
लाड़ युवा संगठन द्वारा आयोजित वृहद अन्नकूट महोत्सव में समाज के देश भर के साथ ही प्रवासी समाजबंधु भी सम्मिलित हुए, दीपावली मिलन, वरिष्ठजन सम्मान एवं समाज के लिए कार्य करने वालों का सम्मान किया। भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर झूमे सामाजिक बंधु, गोपाल कृष्ण को लगाया विशिष्ट व्यंजनों का छप्पन भोग, दीपावली के दूसरे ही दिन पहली बार हुआ संपूर्ण समाज के लिए आयोजन सहभोज कर एक दूसरे को दी त्यौहार की बधाइयां..
लाड़ युवा संगठन द्वारा आयोजित वृहद अन्नकूट महोत्सव हुआ संपन्न
छप्पन भोग लगाया, कुंज बिहारी की आरती पर झूमे समाजजन
दीपावली मिलन समारोह और ऑनलाइन डायरेक्टरी का हुआ विमोचन
80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ समाजजनों का किया सम्मान
खंडवा। बीसा लाड़ वैश्य समाज का भव्य अन्नकूट महोत्सव एवं दीपावली मिलन समारोह शनिवार को शहर के जसवाड़ी रोड स्थित लक्की गार्डन में संपन्न हुआ। इस दौरान संपूर्ण समाज के लोग एक मंच पर एकत्र हुए और साथ में पारिवारिक वातावरण में अन्नकूट महोत्सव मनाया। लाड़ युवा संगठन खंडवा द्वारा आयोजित प्रथम अन्नकूट कार्यक्रम में देश के साथ ही विदेशों में रहने वाले लाड़ समाजजन भी सम्मिलित हुए।
सबसे पहले दीपावली मिलन
लाड़ युवा संगठन द्वारा आयोजित अन्नकूट कार्यक्रम में सबसे पहले दोपहर 2 बजे से पहुंचे समाजजनों का द्वार पर ही कन्याओं द्वारा तिलक किया गया साथ ही पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर समाजजनों ने एक दूसरे को मिलकर दीपावली पर्व की बधाईया दी गई। पहली बार हुआ जब इतने बड़े पैमाने पर दीपावली के दूसरे ही दिन प्रत्यक्ष रूप से इतने समाजजन एक दूसरे को दीप पर्व की बधाईया दे सके। सामाज के वरिष्ठ माखनलाल लाड़ एवं झवरचंद अरर्झरे ने बताया कि 82 वर्ष की उम्र में पहली बार दिवाली के दूसरे दिन पूरे समाज को एक जगह पर मील कर बधाई दे सके इसके चलते समाज के बड़े छोटे एक दूसरे को जानने-पहचानने लगे।
बुजुर्गों का किया सम्मान
लाड़ समाज के 80 वर्ष एवं अधिक आयु के वरिष्ठ समाजजनों का सम्मान स्मृतिचिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर किया गया। इस दौरान समाज के अन्य संगठनों एवं अन्य स्थानों पर समाज के कार्य के लिए समर्पित सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
भजन संध्या में झूमे
कार्यक्रम में लाड़ समाज के दुर्गेश लाड़ द्वारा आयोजित भजन संध्या में रजत लाड़, मनोज लाड़ की टीम द्वारा भगवान गणेश वंदना एवं श्री कृष्ण के भक्ति गीतों का ऐसा भक्तिमय माहौल बनाया की सभी समाजजन भजनों पर झूमने लगे इस दौरान लाड़ युवा संगठन के कार्यकताओं द्वारा सभी पर पुष्पवर्षा कर भाव विभोर कर दिया।
ऑनलाइन डायरेक्टरी का हुआ विमोचन
बीसा लाड़ वैश्य समाज की ऑनलाइन डायरेक्टरी एवं मोबाइल एप्लिकेशन का निर्माण समाज के युवा सूरज लाड़ द्वारा किया गया हैं। जिसका विमोचन रविवार को अन्नकूट कार्यक्रम में वैश्य महासभा के प्रदेश सचिव लखनलाल नागौरी एवं जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल एवं अखिलेश गुप्ता की उपस्थिति में किया गया। इस एप्लीकेशन के माध्यम से समाज के प्रत्येक व्यक्ति का डाटा ऑनलाइन मौजूद रहेगा, एप्लीकेशन में रजिस्टर्ड होकर व्यक्ति अपने पूरे परिवार को भी उसमें जोड़ सकता है।
(भगवान गोपाल कृष्ण को लगाया छप्पन भोग)
श्रीकृष्ण आरती के बाद अन्नकूट
कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान गोपाल कृष्ण को छप्पन प्रकार के पकवान का भोग लगाया गया था, कार्यक्रम के अंतिम चरण में समाज के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण की संगीतमय सामूहिक आरती की गई जिसके बाद अन्नकूट शुरू हुआ जिसमें सभी समाजजनों ने स्नेह स्वरूप भोजन किया। कार्यक्रम में 2 हजार से अधिक संख्या में देश भर से सामाजिक बंधु सम्मिलित हुए। कार्यक्रम संयोजन के लिए लाड़ युवा संगठन की सभी उपस्थित समाजजन द्वारा प्रशंसा की गई।
2003 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय, मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में कई राष्ट्रीय लेवल के अखबारों सहित न्यूज चैनलों में जिला संवाददाता के रूप में रिपोर्टिंग के कार्य का अनुभव, खबरों के माध्यम से क्षेत्र की घटनाओं, जनसमस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है। पर्यावरण, सामाजिक, कृषि, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार, राजनैतिक एवं धार्मिक - आध्यात्मिक विषयों पर सतत लेखन। राजनैतिक विश्लेषण, समीक्षा, चुनाव विश्लेषण में विशेषज्ञता। लेखन के माध्यम से समाजसेवा में रुचि। लोकहित की जानकारी संग्रहित कर जानकारी के आधार पर समाचार लेखन के रूप में प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल एवं इलेक्ट्रानिक के साथ ही प्रिंट मीडिया से जुड़े होकर क्षेत्र की जन समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास ही पत्रकारिता का उद्देश्य है।