बेघर को न्याय दिलाने पहुंची खंडवा विधायक तनवे
पीड़ित परिवार से मिलने खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे भावसिंग पुरा के पास गिट्टी खदान पहुची तो विधायक को देखकर पीड़ित परिवार की महिलाए रो पड़ी

मजदूर का आशियाना तोडा ठ न्ड ओर बदलते मौसम मे खुले आसमान मे न्याय को रोता परिवार.
विधायक ने कहा आपके हक की लड़ाई के लिए प्रदेश के मुखिया तक जाऊंगी
खंडवा. प्रशासन की दूषित कार्यप्रणाली का खामियाजा ओर पिडा एक मजदूर को अपने परिवार सहित भुगतना पड़ रहा है, गलत नियत के चलते दबंग को घर आने का मना किया तो अधिकारियों से साठ गाठ मजदूर का घर अवैध बता कर बेरहमी से तुडवा दिया ! विधायक कंचन तन्वे पीड़ित परिवार से मिलने गुरुवार रात आठ बजे पहुची और उन्हे न्याय दिलाने का आश्वाशन दिया.मामला जिले से 15 किलोमीटर दूर ग्राम भावसिंग पुरा का है जंहा जशवंत मेघवाल के घर पर राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए मकान पर बुलडोजर चला दिया.
पीड़ित जशवंत मेघवाल ने बताया की हम पिछले पचास वर्ष से रहते आ रहे हमे सरकार ने वृक्षा रोपण के लिए राशि भी प्रदान की थी रोपित पोधो की बकायदा हमारे द्वारा देखभाल भी की जा रही है लेकिन दस फरवरी को पटवारी और तहसीलदार आये और कलेक्टर का आदेश बताकर मकान पर बुंडोजर चला दिया, सामान के साथ साथ शौचालय , पशुओं के दाने चारे तक को नष्ट कर दिया, अब पुरे परिवार के साथ हम खुले आसमान मे रहने को मजबूर हो गए.
पीड़ित परिवार से मिलने खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे भावसिंग पुरा के पास गिट्टी खदान पहुची तो विधायक को देखकर पीड़ित परिवार की महिलाए रो पड़ी विधायक ने भी महिलाओ को गले लगाकर ढांढस बंधाया महिला सोना बाई ने पीड़ा जाहिर करते हुए बताया की हमारे परिवार मे,, 35 सदस्य है जो गौ पालन के साथ साथ पौधों की देखभाल भी करते है हमारा घर गाँव से दूर एकांत जगह मे है यंहा किसी को कोई आपत्ति नही थी लेकिन कुछ दिन पूर्व ग्राम सरपंच हमारे घर आने लगा था जिसे हमने मना कर दिया तब वह धमकी देकर गया की हमें यंहा से वह हटवा देगा अधिकारियों से मिलकर हमारा मकान तुड़वा दिया अब हम कहा जाए सर छुपाने तक छत नहीं है, तनवे ने कहा मै एक महिला हूँ आप के दर्द को समझती छोटे बच्चो को बेघर देख मुझे बहुत दुःख ओर इस घटना पर खेद है, यंहा कुछ महिलाए गर्भवती भी है इन पर भी अधिकारियों ने ध्यान नही दिया पशुओ का भी ध्यान नही दिया, मेरे विधान सभा मे अन्याय नही होने दिया जायेगा इनकी हक की लडाई के लिए प्रदेश के मुखिया तक भी जाऊंगी और इंसाफ दिलवा कर रहूँगी, जिन अधिकारियों ने परिवार के साथ ज्यादती की उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ताकी भविष्य मे भी अन्याय करने वालो के लिये सबक बन सके