National Herald Case: राहुल से शुक्रवार की जगह सोमवार को होगी पूछताछ, ईडी ने स्वीकारी प्रार्थना

राहुल गांधी ने अपने प्रार्थना पत्र में हवाला दिया कि उनकी मां सोनिया गांधी कोविड रोग से ग्रसित है और अस्पताल में उपचाररत है। ऐसे में उनकी देखरेख करने की आवश्यकता बताते हुए उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय से 3 दिन की छूट मांगी थी। नेशनल हेराल्ड मनी लांड्रिंग केस में राहुल गांधी के साथ ही उनकी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी आरोपी है।

National Herald Case: राहुल से शुक्रवार की जगह सोमवार को होगी पूछताछ, ईडी ने स्वीकारी प्रार्थना

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम नेशनल हेराल्ड मनी लांड्रिंग केस में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से शुक्रवार के बजाय अब सोमवार को पूछताछ करेगी। राहुल गांधी ने 3 दिनों की छूट देने की प्रार्थना की थी।

पिछले 3 दिनों से लगातार प्रवर्तन निदेशालय के सम्मुख उपस्थित हो रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी अस्पताल में भर्ती मां के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अधिकारियों से 3 दिन की छूट की मांग की थी। जिसके बाद अब ईडी द्वारा उन्हें छूट प्रदान कर दी गई है और अब आगे की पूछताछ उनसे सोमवार को होगी। इससे पहले नेशनल हेराल्ड मनी लांड्रिंग केस में राहुल गांधी से सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को लगातार तीन दिनों के भीतर 30 घंटे की पूछताछ हो चुकी है और आगे की पूछताछ के लिए उन्हें शुक्रवार से बुलाया गया था परंतु उनके द्वारा प्रार्थना पत्र देकर आगे की पूछताछ सोमवार करने का निवेदन किया था।

बता दें कि राहुल गांधी ने अपने प्रार्थना पत्र में हवाला दिया कि उनकी मां सोनिया गांधी कोविड रोग से ग्रसित है और अस्पताल में उपचाररत है। ऐसे में उनकी देखरेख करने की आवश्यकता बताते हुए उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय से 3 दिन की छूट मांगी थी। नेशनल हेराल्ड मनी लांड्रिंग केस में राहुल गांधी के साथ ही उनकी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी आरोपी है। निदेशालय द्वारा उन्हें नोटिस दिए जाने के बाद से ही वो बीमार होकर अस्पताल में भर्ती है और अपना इलाज करा रही है। 

23 जून को ED के सामने होगीं सोनिया...

नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन के इसी मामले में ED कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी पूछताछ कर रही है। जिसके तहत ED ने पूर्व में सोनिया गांधी को 8 जून के दिन पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन कोरोना संक्रमित सोनिया गांधी पूछताछ के लिए नहीं गई। इसके बाद सोनिया गांधी ने ED से तीन सप्ताह का समय मांगा था। जिसके बाद ED ने सोनिया गांधी को नया समन जारी करते हुए उन्हें 23 जून के दिन पूछताछ के लिए बुलाया था। 

चौथे दौर की पूछताछ सोमवार को...

ED नेशनल हेराल्ड से जुड़े धन शोधन के मामले में राहुल गांधी से अभी तक तीन दौरे की पूछताछ कर चुका है। जिसके तहत ED की तरफ से राहुल गांधी से इस सोमवार से पूछताछ शुरू की गई थी। वहीं फिर उन्हें मंगलवार और बुधवार को भी पूछताछ के लिए ED ने बुलाया था। इसी कड़ी में ED ने चौथे दौर की पूछताछ के लिए शुक्रवार का दिन तय किया था, लेकिन राहुल गांधी के अनुरोध के बाद ED ने पूछताछ के लिए सोमवार का दिन तय किया है। हालांकि पिछली पूछताछ को लेकर ED राहुल गांधी के जवाबों से अंसतुष्टता जता चुका है। वहीं राहुल गांधी से हो रही पूछताछ के विरोध में देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है।