अब निरूहा भी बने सांसद भाजपा के टिकट पर अखिलेश के गढ़ आजमगढ़ में फहराया बीजेपी का झंडा
आजमगढ़ लोकसभा सीट पर भी 23 जून को वोट डाले गये थे, जिसके लिए आज मतों की गिनती चल रही थी जिसमे भाजपा प्रत्यासी दिनेश लाल यादव उर्फ निरूहवा ने जीत दर्ज कर ली है। आजमगढ़ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला रहा जहां से बीजेपी ने प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को चुनावी अखाड़े में उतारा है था निरहुआ का मुकाबला सपा के धर्मेंद्र यादव तथा बसपा के शाह आलम ऊर्फ गुड्डू जमाली से था।
अखिलेश यादव के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लोकसभा से दिए गए इस्तीफे से खाली हुई आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है एक प्रकार से कहें तो अखिलेश यादव के गढ़ में उन्हें करारी शिकस्त दी गई है भाजपा ने यहां से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ उम्मीदवार बनाया था तो सिद्ध भोजपुरी एक्टर निरहुआ ने भाजपा की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कर ली है...
बता दें कि उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर भी 23 जून को वोट डाले गये थे, जिसके लिए आज मतों की गिनती चल रही थी जिसमे भाजपा प्रत्यासी दिनेश लाल यादव उर्फ निरूहवा ने जीत दर्ज कर ली है। आजमगढ़ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला रहा जहां से बीजेपी ने प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को चुनावी अखाड़े में उतारा है था निरहुआ का मुकाबला सपा के धर्मेंद्र यादव तथा बसपा के शाह आलम ऊर्फ गुड्डू जमाली से था। अखिलेश यादव के परिवार के सदस्य धर्मेंद्र यादव को यहां से साइकल की सवारी करने अखिलेश यादव ने मैदान में उतारा था परंतु भाजपा के भोजपुरी अभिनेता निरुहवा ने उनकी साइकल पंचर करते हुवे जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है।
निरहुआ ने अपनी जीत के बाद ट्वीट कर इस जीत को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं आजमगढ़ क्षेत्र के मतदाताओं की जीत बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया है।
उधर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पर जनता द्वारा किए गए विश्वास को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं उत्तर प्रदेश की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं उत्तर प्रदेश के मतदाताओं की जीत बताया है उन्होंने दोनों ने सांसदों को और संसदीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं को इस जीत की बधाई भी दी।