VIDIO: देखे कैसे अमेरिका में भारतीय ज्वेलर्स के शोरूम को कुछ सेकंड में लूट ले गए नकाबपोश
बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में आए नकाबपोश लुटेरों ने विरानी ज्वेलर्स के शोरूम को लूटने में चंद सेकेंड ही लगाए। वीडियो में उनके पैटर्न को देख कर ही समझ में आता है की लुटेरे कितने वेल ट्रेंड् थे।
अमेरिका के न्यू जर्सी में 8-10 नकाबपोशों ने एक भारतीय ज्वैलर के शोरूम को निशाना बनाया और कुछ ही सेकंड में अच्छी खासी ज्वैलरी लूट ले गए।
नेशनल डेस्क। अमेरिका के न्यू जर्सी में स्थित इस ज्वैलरी शो रूम का नाम "विरानी ज्वैलर्स है"। घटना 10 जून की है। सभी लुटेरों ने नकाब पहन रखा था और हाथों में हथियार लिए हुवे थे, इसलिए उनकी पहचान करना मुश्किल है। हालांकि उन्होंने डकैती के दौरान शोरूम पर मौजूद कर्मचारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। पूरी घटना ज्वेलरी शोरूम के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
75 सेकंड में सब साफ...
बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में आए नकाबपोश लुटेरों ने विरानी ज्वेलर्स के शोरूम को लूटने में चंद सेकेंड ही लगाए। वीडियो में उनके पैटर्न को देख कर ही समझ में आता है की लुटेरे कितने वेल ट्रेंड् थे। वे अच्छी खासी स्पीड में शोरूम में दनदनाते हुवे दाखिल होते है और पूरी प्लानिंग के साथ सभी अपने कामों पर लग जाते है। सभी अपनी पूर्व निर्धारित की गई पोजीसन ले लेते है। मात्र 75 सैकंड के दौरान में पूरी लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है।
ज्वैलरी सहित कैश लूट ले गए डकैत...
ज्वेलरी शोरूम लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे शोरूम में दाखिल होते है। अपने अपने कार्य के लिए फैल जाते है। जहां 2 गेट पर नजर रखते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे है। वहीं कुछ हथौड़ी से काउंटर के ग्लास टॉप को तोड़ कर बेशकीमती ज्वैलरी समेटने लगते है तो कुछ कैश समेटने लग जाते है।
हॉर्न बजते ही भाग निकले...
वीडियो में साफ़ देखकर यह भी समझ आता है कि लुटेरों के अन्य साथी बाहर भी थे। लूट के दौरान खतरा मंडराने पर वे कारों के हॉर्न बजाने लगते हैं। इसी दौरान लूटपाट कर रहे डकैत शोरूम से बाहर भागने लगते हैं। शोरूम के बाहर मौजूद कुछ लोगों के बताए अनुसार लुटेरे ब्लैक कलर की दो एसयूवी कार से आए थे और हथियारों से लैस थे। स्थानीय पुलिस ने अब इलाके की घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वीडियो में शोरूम के कर्मचारियों को हिंदी और गुजराती में एक-दूसरे से बात करते हुए भी सुना जा सकता है।
न्यूज जर्सी पुलिस कर रही जांच
वहीं कुछ ही सेकंड में लुटेरों ने ज्वेलर्स के शोकेस तोड़ दिए और सारे जेवर व नकदी लूट ली। कर्मचारियों को डराने-धमकाने के लिए लुटेरों ने ज्वैलर्स पर गोलियां भी चलाईं। हालांकि उन्होंने किसी कर्मचारी को नुकसान नहीं पहुंचाया। लुटेरों के जाने के बाद कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। वीडियो में कर्मचारियों को हिंदी और गुजराती में एक-दूसरे से बात करते हुए सुना जा सकता है। जिस विरानी ज्वेलर्स में लूट की यह सनसनीखेज वारदात हुई यह एक ज्वैलरी शो रूम है जिसे भारत के गुजरात मूल के एक व्यापारी द्वारा चलाया जाता है। स्थानीय पुलिस ने अब इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।