क्या गर्मियों में कोई राजस्थान घूमने का सोच सकता है ? जी हां आइए राजस्थान के खूबसूरत हिल स्टेशन माउंट आबू

राजस्थान का मसूरी mount abu इस बार यहां का टूर बना कर राजस्थान की गर्मियों में भी यहां की प्राकृतिक शीतलता का आनंद लीजिए:

क्या गर्मियों में कोई राजस्थान घूमने का सोच सकता है ?  जी हां आइए राजस्थान के खूबसूरत हिल स्टेशन माउंट आबू
Mount Abu
क्या गर्मियों में कोई राजस्थान घूमने का सोच सकता है ?  जी हां आइए राजस्थान के खूबसूरत हिल स्टेशन माउंट आबू

राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू हिल स्टेशन में घूमने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं. वैसे तो राजस्थान में बेहद गर्मी होती है लेकिन यह यहां का एकमात्र हिल स्टेशन है, जहां गर्मियों में भी काफी तादाद में टूरिस्ट जाते हैं. अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ खूबसूरत हिल स्टेशन है माउंट आबू , जहां चारों तरफ हरियाली है. यहां आप झील में बो टिंग का भी आनंद उठा सकते हैं. इस हिल स्टेशन को राजस्थान का मसूरी कहा जाता है. अगर आपने भी अभी तक माउंट आबू की सैर नहीं की है, तो इस बार यहां का टूर बना कर राजस्थान की गर्मियों में भी यहां की प्राकृतिक शीतलता का आनंद लीजिए: 

माउंट आबू  Mount Abu जमीन से लगभग 1220 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. जो अपने शानदार इतिहास, प्राचीन पुरातात्विक स्थल, प्राकृतिक दृश्यों और अद्भुत मौसम के लिए लोकप्रिय है. माउंट आबू हिल स्टेशन नव विवाहित जोड़ों के लिए हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर भी काफी प्रसिद्ध हो चुका है. यहां सैलानी प्रकृति की खूबसूरती से रूबरू हो सकते हैं. माउंट आबू में आप नक्की झील घूम सकते हैं. यहां से  2 किलोमीटर दूर  सनसेट पॉइंट है जो काफी लोकप्रिय है. इस खूबसूरत स्थान पर शाम ढलने के पहले ही पर्यटक पहुंच जाते हैं और यहां से ढलती हुई सांझ को देखते हैं. आइये जानते हैं कि माउंट आबू में आप कहां-कहां घूम सकते हैं: 

गुरु शिखर हिल 

गुरु शिखर को गुरु की चोटी भी कहते हैं.  इस चोटी से आप यहां के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं. यह शिखर माउंट आबू हिल स्टेशन के करीब है. यह जगह शांत और सुकून देने वाली है. यहां आपको ज्यादा भीड़-भाड़ भी नहीं मिलेगी आप शांति से यहां आनंद ले सकते है।

रणकपुर और कुम्भलगढ़ किला

रणकपुर अरावली रेंज में बसा एक गांव है. आप सप्ताहांत पर यहां घूमने जा सकते हैं. यह हिल स्टेशन प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर है. रणकपुर में आप जैन मंदिर देख सकते हैं. इसके अलावा,कुम्भलगढ़ किला और स्वर्ण जैन मंदिर की सैर कर सकते हैं. कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी कर सकते हैं।

इसके अलावा आप यहां अचलगढ़ हिल स्टेशन के साथ ही कई अन्य स्थान भी घूम सकते हैं.

माउंट आबू में घूमने की प्रमुख जगहें

- नक्की लेक 

- गुरु शिखर

- ट्रैकिंग एंड कैंपिंग

• टोड रॉक -

- सनसेट पॉइंट माउंट आबू

- हनीमून प्वाइंट

- दिलवारा जैन टेंपल माउंट आबू

- लवर प्वाइंट

-अचलगढ़ फोर्ट माउंट आबू

-अचलेश्वर महादेव जी का मंदिर

माउंट आबू वाइल्डलाइफ सेंचुरी