Gadar 2: मुश्किलों में है सनी देओल की 'गदर 2 की रिलीजिंग'। जानिए वजह

Gadar 2: मुश्किलों में है सनी देओल की 'गदर 2 की रिलीजिंग'। जानिए वजह

फिल्म का अधिकतर भाग बनकर तैयार हो चुका है। ऐसे में देखना होगा निर्माता निर्देशक कब तक डिस्ट्रीब्यूटर्स को राजी कर फिल्म को रिलीज करवाने में सफल हो पाते है, क्योंकि सही मायने में फिल्म की समीक्षा परदे पर आने के बाद ही की जा सकती है।

साल 2001 में आई फिल्म 'गदर-एक प्रेमकथा' का सीक्वल रिलीज होने वाला है. पिछले दिनों में फिल्म की शूटिंग चल रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है। लगभग 50 बार फिल्म का ट्रायल भी हो चुका है बावजूद इसे अपेक्षा के अनुसार डिस्ट्रीब्यूटर नही मिल पा रहे है। जिसके कारण फिल्म की रिलीज मुश्किलों में नजर आ रही है।

 फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने एक मीडिया संस्थान को बताया कि फिल्म प्रसारण के राइट्स जिन डिस्ट्रीब्यूटर्स ने खरीदे थे। वह प्रसारण में असमर्थता जताते हुवे अपना पैसा वापस मांग रहे है। बता दें कि सनी देओल अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर एक प्रेम कथा 2001 में रिलीज हुई थी जिसने धमाल मचा दिया था। फिल्म को भारत पाक विभाजन पर आधारित लव स्टोरी पर दर्शाया गया था। इस फिल्म के कई सीन और डायलॉग लोगों के दिलो दिमाग में आज भी बसे हुवे है। फिल्म को मेकर्स की आशा से अधिक सफलता मिली थी, उस समय महीनो तक सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की लाइनें देखी गई थी और सन्नी देओल के ढाई किलो का हाथ जैसे डायलॉग आज भी कई जगह बोले जाते रहे है।  इसके विपरित इसी फिल्म के सिक़्वल के रूप में बनी फिल्म 'गदर 2" को लेकर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ही आशान्वित नजर नहीं आ रहे है।

फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिलने के पीछे की वजह अनिल शर्मा मानते हैं कि जिस सनी देओल को लोग गुंडों से लड़ते हुए देखना पसंद करते आए है उसे सारंगी बजाते हुए किसी हसीना के प्यार में नहीं देखना चाहते। वहीं फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे जाने माने अभिनेता सनी देओल का कहना है कि उनकी पहली फिल्म जब रिलीज होने वाली थी तो लोगों ने उस समय भी उसकी कहानी का मजाक उड़ाया था। इसे 'गटर: एक प्रेमकथा' तक कहा गया था। मगर जब फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों ने रिकॉर्ड तोड कर लोगों को निरुत्तरित कर दिया था। उनका कहना है की अभी फिल्म को लेकर कुछ भी बोलना बेइमानी होगी। 

बता दें कि सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel)  स्टारर "गदर 2" इस बार भी उसी जोश और एक नए अंदाज के साथ पर्दे पर रिलीज होने को लगभग तैयार है। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ से जुड़े शहर बाराबंकी के जिला कारागार में की गई है। फिल्म के प्रोड्यूसर और निर्देशक ने इस सीक्वेंस को शूट करने के लिए सरकार से अनुमति ली थी। पहले ये शूटिंग 16 अप्रैल को शुरू होनी थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसको टाल कर 20 अप्रैल से शुरू किया गया था  जिसके बाद अब जाकर फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है। फिल्म का अधिकतर भाग बनकर तैयार हो चुका है देखना होगा निर्माता निर्देशक कब तक डिस्ट्रीब्यूटर्स को राजी कर फिल्म को रिलीज करवाने में सफल हो पाते है। क्योंकि सही मायने में फिल्म की समीक्षा परदे पर आने के बाद ही की जा सकती है।