खंडवा- अकोला ब्रॉडगेज का निर्माणाधीन रेलवे ट्रेक धंसा घटिया निर्माण की खुली पोल, रेलवे पटरी बिछाने के दौरान ही धंस गया रेलवे ट्रेक
खंडवा अकोला के बीच चल रहे ब्रॉडगेज कार्य की पोल उस समय खुल गई जब पटरी बिछाने के दौरान मद्रास की कंपनी द्वारा बनाया गया रेलवे का ट्रेक धश गया और पटरी लटक गई।

साउथ सेंट्रल रेलवे द्वारा खंडवा से अकोला के बीच मीटरगेज रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज कन्वर्जन का कार्य किया जा रहा है जहां खंडवा से अमुल्ला के बीच ट्रेक का कार्य पूरा होने के बाद रेलवे पटरी बिछाने का कार्य चल रहा था तभी शुक्रवार दोपहर में खंडवा जिले के पीपलोद खास के पास बने हुवे टाकल रेलवे स्टेशन के थोड़ा आगे अचानक से रेलवे ट्रेक का बहुत बड़ा हिस्सा दरकते हुवे धंस गया जिससे रेलवे द्वारा बिछाई जा रही पटरी झूलने लगी। सीमेंट सेफ्टी वॉल भी टूट चुकी है जो की काम की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़े करता है।
खंडवा अकोला रेलवे लाइन का गेज कन्वर्जन का कार्य साथ की एम सूर्यनारायण रेड्डी कंपनी द्वारा किया जा रहा है । जिसके द्वारा घटिया निर्माण कार्य की कई बार शिकायते स्थानीय रहवासियों द्वारा पहले भी की गई थी बावजूद इसके कंपनी के निम्न स्तरीय कार्य को रेलवे के जिम्मेदारों द्वारा अनदेखा किया जा रहा था। नतीजतन आज बड़ा हादसा होते होते बचा है। पिछले दिनों ही यहां पर पुरानी पटरी पर मालगाड़ी द्वारा नई ज्यादा लंबाई वाली पटरिया पहुचाई गई थी। हादसे के बाद कंपनी के जिम्मेदार एवं रेलवे के स्थानीय अधिकारियों ने मीडिया के कॉल का जवाब देना बंद कर दिया है। कंपनी द्वारा किए गए संपूर्ण ट्रेक निर्माण की नए सिरे से जांच किए जाने की दरकार बनी हुई है। देखना होगा साउथ
सेंट्रल रेलवे इस घटना के बाद जिम्मेदार कंपनी के विरुद्ध क्या कार्रवाई करती है।