Video: Cloud Burst In Amarnath Cave : अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, 10 श्रद्धालुओं की मौत
हजारों लोग फंसे, कई टेंट और लंगर भी बहे, 50 लोग गुफा में फंसे होने की आशंका। फिलहाल यात्रा रोकी गई बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने पूरे मामले में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है। वे पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुवे है।
Video : अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 10 श्रद्धालुओं की मौत, हजारों लोग फंसे, कई टेंट और लंगर भी बहे, 50 लोग गुफा में फंसे होने की आशंका। फिलहाल यात्रा रोकी गई
पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से आए सैलाब के बाद बाढ़ की चपेट में आने से दस श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इसके अलावा मौके पर हजारों भक्त फंसे हुए हैं। बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने पूरे मामले में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है। वे पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुवे है।
भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी के बीच अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से बाढ़ आ गई। तेज बहाव के साथ आए पानी के सैलाब में कुछ लंगर और 25 से ज्यादा टेंट बह गए है। इसमें कई यात्रियों के बहने की सूचना है। देर शाम तक दस शव निकाल लिए हैं। घायलों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन से जुड़ी तमाम एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं। एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने बताया कि दस लोगों की मौत हो चुकी है। जिनके शव बरामद किए गए है वहीं कुछ लोगों को बचाया गया है। अभी राहत और बचाव का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
शाम 5.30 बजे बादल फटने से हुई घटना
शुक्रवार शाम 5.30 बजे के लगभग घटना होना बताया जा रहा है। गुफा के ठीक सामने लगे टेंट से लोगों को फौरन पहाड़ की ढलान तक सुरक्षित पहुंचाया गया। बादल फटने से पवित्र श्री अमरनाथ गुफा के ऊपर बाईं ओर से अचानक तेज बहाव के साथ पानी आ गया। घटना के समय बारिश की फुहार के बीच हजारों यात्री गुफा के ठीक सामने अपने टेंट में थे। बताया जा रहा है की पवित्र गुफा के दो किमी क्षेत्र में बादल फटने से पानी का सैलाब अचानक आया था। घटना के समय कुछ यात्री रेनकोट में टेंट के बाहर समतल स्थानों पर खड़े हुवे थे तभी अचानक पानी का तेज बहाव आया और इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता सैलाब 3 लंगरों सहित 25 से ज्यादा टेंट और कुछ लोगों को बहा ले गया। घटना के तत्काल बाद राहत बचाव दल सक्रिय हुआ और श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया।
घायलों को एयरलिफ्ट किया जा रहा, तमाम एजेंसियां लगी बचाव में
अचानक बाढ़ आने से कई लोग बचने के लिए आसपास के पहाड़ों पर चढ़ गए थे जिसमे कई घायल भी हो गए थे जिन्हे एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। घायलों के इलाज के लिए उन्हें कैंपों में संचालित अस्पतालों में ले जाया गया है। कश्मीर जोन आईजी विजय कुमार ने बताया कि पवित्र गुफा के पास बादल फटने के बाद अचानक हालात खराब हुए थे तमाम एजेंशिया पूरा एवं बचाव में लगी हुई है। फिलहाल हालात नियंत्रण में है।
बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने LG श्री @manojsinha_ जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। NDRF, CRPF, BSF और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) July 8, 2022
गृहमंत्री ने उपराज्यपाल से की बात, खुद स्थिति पर नजर रखे हुवे
गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अमरनाथ गुफा में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के बारे में जानकारी ली। शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसएफ और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। श्री शाह खुद राहत एवम बचाव के चल रहे कार्यों पर नजर बनाए हुवे है। वे स्वयं हर पल की जानकारी ले रहे है।