पिकअप ने मारी मोटर साइकिल को टक्कर पिता पुत्र की मौत, ड्राइवर को लोगों ने पीटा

मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले के धनगाँव थाना क्षेत्र में एक मोटर साइकिल सवार पिता पुत्र को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें पिता पुत्र दोनों की मृत्यु हो गई।

पिकअप ने मारी मोटर साइकिल को टक्कर पिता पुत्र की मौत, ड्राइवर को लोगों ने पीटा
एक्सीडेंट के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पिकअप ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी

मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है. आए दिन रोड एक्सीडेंट में कई लोग जान गंवा रहे हैं. ताजा मामला खंडवा जिले से सामने आया है. जहां पिकअप और बाइक में भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र  की मौत हो गई. जबकि गुस्साई भीड़ ने पिकअप ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी.

यह पूरी घटना धनगांव थाना क्षेत्र के रेवाड़ा गांव के पास की है. जहां आज बुधवार को पिकअप और बाइक में टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार 1 शख्स ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी भी मृत्यु हो गई है.

इधर, नाराज लोगों ने पिकअप ड्राइवर को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया और मृतकों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. फिलहाल, पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

खंडवा पुलिस के डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल चौहान ने बताया कि रेवाड़ा गांव के पास एक पिकअप और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई. इसमें मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों में से एक की मौके पर मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल है. पुलिस मौके पर पहुंची है. भीड़ भी वहां इकट्ठा हो गई है. पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. क्योंकि मामला अभी तत्काल का है डायल 100 और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. कार्रवाई जारी हैं।