क्या उत्तरप्रदेश में इतनी घटिया बन रही है करोड़ों की इमारतें जो हाथ लगती ही ढह रही है... वीडियो हो रहा वायरल
प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की बिल्डिन विधायक के धक्का देते ही ढह गई। सपा सुप्रीमो ने वीडियो ट्वीट कर यूपी सरकार पर साधा निशाना।
Video (वीडियो) में देखा जा सकता है की निर्माणाधीन भवन की दीवार पर हाथ से धक्का देने मात्र से वह भरभरा कर गिर जाती है। वीडियो में बन रहे भवन को धक्का देने वाले शख्स कोई और नहीं उस विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ आर के वर्मा है।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार हाथ लगाते ही ढह गई। राजा भैया के गढ़ कहे जाने वाले प्रतापगढ़ के रानीगंज में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ आर के वर्मा ने निर्माण कार्य को लेकर सवाल खड़े किए है। उनका कहना है कि कॉलेज निर्माण में घटिया क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। निरीक्षण करने पहुचे विधायक ने जब भवन की दीवार को छूआ तो दीवार भरभराकर गिर गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधायक की शिकायत पर डीएम डॉ नितिन बंसल ने मामले की जांच का आदेश दिया है।
अखिलेश यादव ने वीडियो किया ट्वीट
मामले के सामने आने के बाद खुद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उस वीडियो को ट्वीट किया है जिसमे सपा विधायक अपने हाथ से धकेल कर ढहा रहे है निर्माणाधीन इमारत को। उनके ट्वीट पर बहुत से लोग यूपी सरकार को घेर रहे है।
यह था पूरा मामला
उत्तरप्रदेश के रानीगंज विधानसभा से सपा विधायक डॉ आरके वर्मा गुरुवार को यहां बन रहे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान जब वो हॉस्टल और रेजिडेंशियल परिसर की बन रही दीवार पर चलने लगे तो दीवार उनके चलने भर से दरकने लगी। इसके बाद जब उन्होंने दीवार को हाथ से धक्का दिया वो गिर गई। सपा विधायक ने कॉलेज निर्माण में घटिया क्वालिटी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये कॉलेज नहीं बल्कि प्रतापगढ़ वासियों के लिए कब्रगाह तैयार की जा रही है। सपा विधायक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ऐसे घटिया निर्माण कार्य से सरकार युवाओं का भविष्य नहीं तैयार कर रही, यह उनके मौत का इंतजाम है, रानीगंज विधानसभा में बन रहे।
घटिया क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है
हम आपको बता दे कि प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा के शिवसत में जंगलों के बीच राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बन रहा है लेकिन इस कॉलेज को बनाने के लिए किस हद तक घटिया क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है, इसकी बानगी विधायक के शेयर किए वीडियो में दिखती है। सपा विधायक आरके वर्मा अपने समर्थकों के साथ कॉलेज निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण में पीली ईंटों के साथ ही सीमेंट और बालू भी घटिया किस्म की नजर आई।विधायक जब इस नींव पर चलकर जाने लगे तो ईंटें हिलने लगीं। इसके बाद जरा सा धक्का देने पर ही इस नींव की ईंटें भी उखड़ने लगीं।
इंजीनियरिंग कॉलेज लगभग 100 करोड़ की लागत से बन रहा है
बता दें कि रानीगंज में इंजीनियरिंग कॉलेज लगभग 100 करोड़ की लागत से बन रहा है। मगर निर्माण सामग्री की घटिया क्वालिटी देखकर विधायक को गुस्सा आ गया। उन्होंने फौरान जिले के डीएम को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद आसपास से ग्रामीण, अभियंत्रण सेवा के इंजीनियर आनन फानन में मौके पर पहुंच गए। वहीं, विधायक के डीएम डॉ नितिन बंसल से मामले की शिकायत करने पर पहुंचे आरएएस विभाग के अवर अभियंता ने जांच के लिये सैंपल भेजा है। निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार गिरने का वीडियो सोशल सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को खुद रानीगंज के सपा विधायक आर के वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सरकार द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार के चलते घटिया सामग्री से निम्नतम निर्माण कराने के आरोप लगाए है।