Agneepath Recruitment Scheme: अग्निपथ' के तहत आर्मी ज्वाइन करना चाहती है इशिता शुक्ला, एक्टर पिता ने भी दे दी परमिशन

असली स्टार किड्स जो बॉलीवुड का रास्ता छोड़ अग्निपथ ज्वाइन कर बनेगी भारतीय सेना की अग्निवीर

Agneepath Recruitment Scheme: अग्निपथ' के तहत आर्मी ज्वाइन करना चाहती है इशिता शुक्ला, एक्टर पिता ने भी दे दी परमिशन

Agneepath योजना के तहत अग्निवीर जवान अब चार साल के लिए सेना में कार्य करने का मौका पा सकते हैं, हालांकि इस स्कीम के बारे में पूरी तरह जानकारी नहीं होने से इसकाका देशभर में युवा जमकर विरोध कर रहे हैं। जगह-जगह सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ऐसे में देश के जाने माने एक्टर की बेटी इशिता शुक्लाअग्निविर बन सेना ज्वाइन कर देश सेवा चाहती है। तो आइए आपको बताते है कौन है वह एक्टर जिनकी बेटी का नाम है इशिता शुक्ला और जो अग्निपथ योजना ज्वाइन कर देश वासियों को संदेश दे रही है।

Agneepath Recruitment Scheme: एक तरफ जहां देशभर में सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई योजना ‘अग्निपथ’ (Agneepath) को लेकर बवाल मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) की बेटी सरकार की इस योजना में शामिल हो सेना ज्वाइन करना चाहती हैं। एक्टर और राजनेता रवि किशन ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। कुछ दिनों पहले ही केंद्र सरकार ने पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में बदलाव करते हुए थल सेना, नौसेना और वायुसेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना की घोषणा की है।

अग्नीवीर बन देश सेवा का सपना

सरकार द्वारा ज्यादा युवाओं को सेना के माध्यम से देश सेवा का मौका देना वाली अग्निपथ योजना योजना के तहत अग्निवीर जवान अब चार साल के लिए सेना में कार्य करने का मौका पा सकते हैं। हालांकि इस स्कीम की सही जानकारी नहीं होने की वजह से इसका देशभर में युवा जमकर विरोध कर रहे हैं। जगह-जगह सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है तो कहीं युवा सरकार से तुरंत इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इस बीच जाने माने एक्टर रवि किशन की लाडली बेटी ईशिता शुक्ला ने अपने पिता से ‘अग्निपथ’ के तहत आर्मी ज्वाइन करने की इच्छा जाहिर की है। 

रवि किशन ने अपने ट्वीट में लिखा

इस बारे में एक्टर रवि किशन ने अपने ट्वीट में लिखा ‘मेरी बेटी "ईशिता शुक्ला" आज सुबह बोली पापा मैं भी अग्निपथ रिक्वायरमेंट स्कीम ज्वॉइन करना चाहती हूं तो मैंने भी कहा बेटा बिल्कुल करो। रवि किशन ने अपने ट्वीट के जरिए गर्व से कहा है कि बेटी का अग्निपथ योजना के तहत आर्मी ज्वॉइन करना उनके लिए गर्व की बात है। रवि किशन का ये ट्वीट ऐसे समय आया है जब सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक युवा अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे हैं। वैसे रवि किशन को भी पोस्ट के कमेंट बॉक्स में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। तो बहुत बड़ी संख्या में लोग उनका समर्थन भी कर रहे है। योजना का विरोध और समर्थन तो होता रहेगा परंतु उनकी बिटिया इशिता शुक्ला की अग्निवीर बन राष्ट्र सेवा की पहल एक उम्दा उदाहरण है। इससे कई युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। क्योंकि इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि देश के युवाओं की बड़ी संख्या इस योजना में भारतीय सेना में शामिल हो प्रशिक्षित हो सकेंगे और आगे जब वे एक्स अग्निविर होकर कोई दूसरा कार्य भी करेंगे तो वह देश को आंतरिक सुरक्षा के लिए समाज की सुरक्षा के लिए हमेशा सजग रह सकेंगे।

एनसीसी से जुड़ी है इशिता

एक्टर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद और राजनेता रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला ने यूं ही आर्मी ज्वाइन करने का फैसला नहीं लिया है दरअसल इशिता पहले से भी एनसीसी से जुड़ी रही है और जनवरी 2022 में दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड पर हुई NCC की रैली में भी शामिल हो चुकी है। इस रैली में इशिता के शामिल होने की फोटो खुद रवि किशन ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की थी। इस एनसीसी की रैली को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया था। वैसे अभिनेता रविकिशन शुक्ला के कुल चार बच्चे है जिनमे तीन बेटियां रीवा, तनिष्क और इशिता के अलावा एक बेटा सक्षम है रवि किशन की बड़ी बेटी रीवा फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी है वही अब तीसरे नंबर की बेटी इशिता ने भारतीय सेना की अग्निपथ योजना में शामिल होकर देश देश सेवा करने की घोषणा कर स्टार किड्स के सपने फिल्मी दुनिया के रुपहले परदे को छोड़ रियल लाइफ हीरो बनने जा रही है। इससे पहले आपने आर्मी की फैमिली बैकग्राउंड से फिल्मों में आए कई नायक नायिकाओं के किस्से सुने होंगे परंतु शायद ही कभी हुआ हो जब कोई फेमस स्टार के बच्चे ने भारत की सेना ज्वाइन कर देश सेवा की बात की हो। मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन की बेटी इशिता का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब बिहार सहित कई राज्यों में केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च की गई अग्निपथ रिक्यूपमेंट स्कीम का जमकर विरोध किया जा रहा है, इसको लेकर लोग उग्र होकर ट्रेन जलाने और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे है। ऐसे में प्रसिद्ध भोजपुरी एक्टर और सांसद रवि किशन की बेटी इशिता का यह फैसला सराहनीय है।