खंडवा में भगवान श्री गणेश महोत्सव की धूम, तस्वीरों में देखें प्रमुख गणेश पंडाल।

शहर के प्रमुख स्थानो चौराहौ पर भगवान श्री गणेश की आकर्षक बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं विराजित की गई है एवं आकर्षक झांकी के माध्यम से अलग-अलग थीमों पर झांकियां सजाई गई है

खंडवा में भगवान श्री गणेश महोत्सव की धूम, तस्वीरों में देखें प्रमुख गणेश पंडाल।
खंडवा में भगवान गणेश के उत्सव की धूम..
खंडवा में भगवान श्री गणेश महोत्सव की धूम, तस्वीरों में देखें प्रमुख गणेश पंडाल।

मध्यप्रदेश की प्रमुख धार्मिक नगरियों में शामिल धूनीवाले दादाजी की नगरी खंडवा में इन दिनों 10 दिवसीय गणेश महोत्सव धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा हैं, घरों के साथ ही शहर के प्रमुख स्थानो चौराहौ पर भगवान श्री गणेश की आकर्षक बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं विराजित की गई है एवं आकर्षक झांकी के माध्यम से अलग-अलग थीमों पर झांकियां  सजाई गई है, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि शहर के बड़ाबम,मालीकुंआ, सराफा, बुधवारा, एनवीडीए कॉलोनी, रामगंज, विट्ठल मंदिर, बजरंग चौक, पुरानी अनाज मंडी, सेठी नगर, सिंधी कॉलोनी, आनंद नगर, शनि मंदिर क्षेत्र, इंदिरा चौक,माता चौक मैं विराजमान भगवान श्री गणेश एवं आकषर्क झांकीयो को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रात्रि में पहुंच रहे हैं।

अनंत चतुर्दशी के दिन रात्रि में निकलेगी 14 आकर्षक झांकियां, तैयारी अंतिम चरण में

श्री जैन ने बताया कि बड़े शहरों की तर्ज पर प्रतिवर्ष जिला मुख्यालय खंडवा में भी अनंत चतुर्दशी के दिन मंगलवार को रात्रि में लगभग 14 बड़ी आकर्षक धार्मिक एवं देश भक्ति भावों को प्रकट करते हुए झांकियां निकलेगी  झांकियां का निर्माण अंतिम चरण में है, वहीं जिला  प्रशासन एवं पुलिस विभाग भी व्यवस्थाओं को लेकर अपनी तैयारी में लगा हुआ हें।

प्राचीन विट्ठल मंदिर में भगवान बालकृष्ण की लीलाओं पर बनी आकर्षक झांकी

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्राचीन विट्ठल मंदिर मे गणेश उत्सव  पर आकर्षक श्री गणेश की प्रतिमा के साथ साथ स्थाई चलित झाकी का निर्माण किया गया है। जिसमे कृष्ण लीला दिखाई गई है, बाल स्वरूप,  कृष्ण को उनके सखा सखियों के साथ झूला झूलते, ग्वालो के साथ मटकी फोड़ते हुए दिखाया गया है, नृत्य करते हुए, बाल कृष्ण भगवान को जन्म के साथ यमुना पार करते हुए वासुदेव जी को शेषनाग की सुरक्षा में ले जाने वाला दृश्य भी दिखाया गया है, विशेष रूप से युवा और बच्चों के लिए भगवान बालकृष्ण की लीलाओं पर आधारित झांकी का निर्माण किया गया है, झांकी बच्चो के साथ साथ , सभी लोगो को भी बहुत पंसद आ रही है,  झांकी का पूर्ण निर्माण मंदिर के राम, श्याम आष्टेकर परिवार एवं राकेश दशोरे एवं उनकी टीम  द्वारा किया गया है ।

खंडवा के विभिन्न क्षेत्रों में विराजित भगवान गणेश की प्रतिमाएं