जसवाड़ी में बनेगा भव्य गणगौर घाट- श्री तनवे
विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष ने दी सहमति जसवाड़ी में गणगौर घाट के साथ ही मुक्ति धाम का निर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य भी कराया जायेगा।
खंडवा। जनपद पंचायत खंडवा के गांव जसवाड़ी में शनिवार को 7 लाख रुपए से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ इस दौरान विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष की सहमति से ग्राम जसवाड़ी में सुक्ता नदी के तट पर भव्य गणगौर घाट बनाने के लिए सहमति दी गई। साथ ही ग्राम में मुक्तिधाम के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण लिए 10 लाख रुपए की राशि से कार्य कराए जाने की बात भी कही गई।
जसवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में खंडवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद मुकेश तनवे ने संबोधित करते हुवे कहा की मध्यप्रदेश की सरकार गांव गरीब और किसानो की सरकार है हमारी सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है जिनका लाभ हर छोटे बड़े तबके के लोगों को मिल रहा है। आज लाडली लक्ष्मी लाडली बहना बन रही है, किसानो को सम्मान निधि देकर आर्थिक रूप से सक्षम बनने में सरकार सहयोग कर रही है, हर गांव में शिक्षा की अच्छी व्यवस्था की गई है आज गरीबों को भी उपचार निशुल्क मिल रहा है अब तो केंद्र सरकार ने 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक को 5 लाख तक के निशुल्क उपचार की व्यवस्था कर दी है। सरकार बच्चे के जन्म से लेकर अंतिम संस्कार तक किसी न किसी योजना के माध्यम से सहयोग कर रही है। जिससे समाज सक्षम हो रहा है आज से कुछ वर्ष पहले जब कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी गांव में सड़क नही होती थी कच्चे रास्ते कच्चे मकान हुआ करते थे अगर कोई बीमार हो जाए तो अस्पताल तक ले जाना मुश्किल हो जाता था लेकिन आज हमारी भारतीय जनता पार्टी की पिछली सरकारों ने गांव में सड़क, पक्के मकान, के साथ ही हर घर तक स्वच्छ जल नल के माध्यम से पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। समाज के अंतिम व्यक्ति की भी वही सुनवाई होती है जो किसी अन्य की होती है। हमारी सरकार अपने पराए में भेद नहीं करती क्योंकि हमारा ध्येय है सबका साथ सबका विकास आज आपके गांव में सड़क का भूमिपूजन करने आने का कार्यक्रम बना यहां के वरिष्ठ निवासियों से चर्चा हुई की गांव में गणगौर माता का पर्व धूम धाम से मनाया जाता है सौभाग्य से जसवाड़ी के गांव से लगकर सुक्ता जैसी पवित्र नदी बहती है परंतु वहां घाट नही होने से रहवासियों को समस्या होती है हमने गांव के लोगों के साथ चर्चा कर जिला पंचायत अध्यक्ष जी से एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि से चर्चा कर यहां गणगौर घाट 15 लाख रुपए से बनाने एवं साथ की गांव के मुक्ति धाम के लिए 10 लाख रुपए से निर्माण एवं सौंदर्यकरण का काम भी स्वीकृत किया जायेगा।
कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामपाल सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष राजपालसिंह चौहान, जनपद उपाध्यक्ष मदन तिरोले, सरपंच श्रीमती संगीता मौर्य, भाजपा नेता राजपाल सिंह राठौड़, लोकेंद्र सिंह गौड़, नरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।