शिव पार्वती बन कर रहे थे पेट्रोल-डीजल कीमतों का विरोध, गिरफ्तार

दोनों लोग भगवान शिव और देवी पार्वती के रूप में कपड़े पहने हुए थे जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही थी उन्होंने कहा कि अगर आप विरोध करना चाहते हैं तो आप खुद विरोध करें आप भगवान का रूप धरकर अगर विरोध करेंगे तो उसे हम ना समर्थन देंगे ना बर्दाश्त करेंगे

शिव पार्वती बन कर रहे थे पेट्रोल-डीजल कीमतों का विरोध, गिरफ्तार

असम में दो लोग भगवान शिव और देवी पार्वती के रूप में तैयार होकर पेट्रोल की कीमतों की वृद्धि को लेकर विरोध कर रहे थे इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर दोनों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है।

प्रधानमंत्री पर कसा तंज हुई एफआईआर दर्ज

जब देशभर में काली पोस्टर पर विवाद गहराया हुआ है रोजाना हिंदू आस्थाओं पर हो रहे प्रहार को लेकर देशभर में विरोध हो रहे हैं शनिवार को ही दिल्ली के जंतर मंतर पर डेढ़ लाख लोगों ने पहुंचकर विरोध दर्ज कराया वही आसाम में एक नया मामला सामने आया है जहां भगवान शिव और माता पार्वती बन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि का विरोध कर रहे दो लोगों को महंगा पड़ गया है दोनों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज कराया गया है भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद दर्ज किए गए प्रकरण के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला असम के नागौर जिले का है जहां 2 लोग पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों बेरोजगारी वह महंगाई जैसी समस्याओं का विरोध करते हुए नुक्कड़ नाटक कर रहे थे इस दौरान दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकले थे दोनों ने नाटक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा था जिसके बाद इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी

हिंदू संगठन और भाजपा ने किया विरोध

भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का रूप धरकर सरकार का विरोध कर रहे लोगों की जानकारी लगने के बाद भारतीय जनता पार्टी और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध दर्ज कराया गया साथ ही भाजपा कार्यकर्ता द्वारा एक शिकायत पुलिस को दी गई जिसके आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया भाजपा कार्यकर्ता राजा पारीक ने कहा दोनों लोग भगवान शिव और देवी पार्वती के रूप में कपड़े पहने हुए थे जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही थी उन्होंने कहा कि अगर आप विरोध करना चाहते हैं तो आप खुद विरोध करें आप भगवान का रूप धरकर अगर विरोध करेंगे तो उसे हम ना समर्थन देंगे ना बर्दाश्त करेंगे इस मामले में आसाम के नगांव के सदर थाना प्रभारी मनोज राजवंशी ने बताया है कि 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही दो और इस मामले में संदिग्ध है जिनके विरुद्ध जांच की जा रही है, जरूरत हुई तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।