UP : बिजनौर में अनियंत्रित रोडवेज बस पेट्रोल पंप में घुसी, देखे लाइव सीसीटीवी वीडियो

बिजनौर में ब्रेक फेल होने से रोडवेज बस एक पेट्रोल पंप में घुस गई।जहां बस ने पहले एक पिकअप में टक्कर मारी, फिर पेट्रोल पंप की दो मशीनों को तोड़ते हुए इनोवा में जा घुसी। इस घटना का लाइव CCTV वीडियो भी सामने आया है

UP : बिजनौर में अनियंत्रित रोडवेज बस पेट्रोल पंप में घुसी, देखे लाइव सीसीटीवी वीडियो, घटना में 2 लोग घायल हो गए है। 

बिजनौर में ब्रेक फेल होने से रोडवेज बस एक पेट्रोल पंप में घुस गई।जहां बस ने पहले एक पिकअप में टक्कर मारी, फिर पेट्रोल पंप की दो मशीनों को तोड़ते हुए इनोवा में जा घुसी। इस घटना का लाइव CCTV वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल, बिजनौर के गंगा बैराज रोड पर इंडियन आयल के पेट्रोल पंप पर शिव भक्तों से भरी रोडवेज बस डीजल डलवाने के मकसद से पेट्रोल पंप की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक बस ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस ने पम्प की डिस्पेंसिग यूनिट और तेल डलवा रहे दो वाहनों में टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। वहीं पेट्रोल पंप पर मौजूद कुछ लोग बाल-बाल बचे। हालांकि दुर्घटना होते ही बस का ड्राइवर बस से उतर कर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है की बस दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही थी। जिसमे कावड़िए बैठे हुवे थे।