पहाड़ों को चीरती हुई दिल्ली से लेह के बीच चल रही बस सेवा। जानिए इस सुहाने सफ़र के बारे में...
नई दिल्ली। बता दें कि इस समय गर्मियों का दिन चल रहा है औऱ बरसात का मौसम करीब है। ऐसे में उमस और गर्मी से बचने के लिए लोग ठंडी जगहों पर जाने की ही प्लानिंग कर रहा है। वहीं कुछ लोग लेह लद्दाख जाने का भी मन बना रहे हैं। लेकिन दिल्ली से लेह के लिए सीधी बस सेवा नहीं मिल पा रही थी। लेकिन अब दिल्ली से लेह के बीच सीधी बस सेवा को शुरू कर दिया गया है और इस बस सेवा का पर्यटकों को ख़ूब फायदा मिल रहा है। आइए ऐसे में जानें इसी सफर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...
अब दिल्ली से लेह का सफर करना काफी आसान हो गया है। जी हां अब आसानी से दिल्ली से लेह तक का सफर किया जा सकता है और इसके समय और किराये की जानकारी भी आप इस खबर के माध्यम से पढ़ सकते। ऐसे में अगर आप लेह जाने के बारे में सोच रहें तो यह खबर आपके काम की है। गौरतलब हो कि अगर आप लेह से दिल्ली भी वापस आना चाहते हैं तो आपको अब मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वही यात्री भी इस फैसले से काफी खुश नज़र आ रहे हैं।
लेह से दिल्ली का सफर बना सुगम और आसान
हम जानते हैं कि गर्मियों के मौसम में कई लोग लेह लद्दाख जाने का मन बनाते हैं। ये जगह काफी खूबसूरत और ठंडी भी है। लेकिन यातायात की अच्छी सुविधा न होने के कारण पर्यटकों को भी काफी मुश्किल आती है। लेकिन अब यात्रियों को इस समस्या से छुटकारा मिल गया है। बता दें कि लेह से दिल्ली के बीच अब बस सेवा शुरू हो गई है और ये बस हिमाचल के केलांग से शुरू हुई है।
केलांग की उप मंडल अधिकारी प्रिया नागटा ने भी इस बस सेवा को हरी झंडी दिखा दी है। पिछले महीने मई में शुरू की गई इस बस सेवा के पहली ट्रिप में 17 लोगों ने सफ़र किया था। जिसके बाद से लगातार यह क्रम जारी है और ऐसे में अब यात्रियों को भी राहत मिलने वाली है और उनके लिए भी सफर करना काफी आसान हो जाएगा।
जानिए बस का टाइम टेबल
बता दें कि पिछले साल इस बस सेवा को 1 जुलाई को शुरू किया गया था और 15 सितंबर को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब वापस से इस बस सेवा को शुरू कर दिया गया है। लेह से दिल्ली की दूरी 1026 किमी है। वही केलांग से लेह की दूरी 365 किमी है। बस केलांग से लेह और लेह से दिल्ली का सफर तय करेगी।
वहीं केलांग से ये बस लेह के लिए सुबह 5 बजे चल रही है। इसके अलावा लेह से दिल्ली के लिए ये बस सेवा 3 बजे चल रही है। कहा जा रहा है कि इस शानदार सफर के लिए किराया भी बहुत कम रखा गया है और लेह से दिल्ली तक के लिए सफर के लिए यात्रियों को 1740 रूपये देने होंगे। वहीं केलांग से दिल्ली के लिए किराया 2398 रूपये है। केलांग से लेह तक 658 रूपये में सफर किया जा सकता है।