इंदौर इच्छापुर हाईवे पर हुआ हादसा, बलकर की चपेट में आए दो पहिया सवार
मोटक्का के साईं मंदिर के पास हाईवे पर राखड भरकर जा रहे ब्लकर (कैप्सूल) वाहन ने मोटर साइकिल सवार तीन युवकों को चपेट में ले लिया घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया।
https://youtu.be/D_-wt3lDqow?si=AcTIE-U6ThqibG7e
(दुर्घटना का वीडियो देखने के लिए ऊपर लिंक पर क्लिक करें)
गुरुवार रात को मांधाता थाना अंतर्गत आने वाली मोटक्का पुलिस चौकी क्षेत्र में इंदौर इच्छापुर हाईवे पर मोटर साइकिल सवार तीन युवकों को थर्मल पावर प्लांट से राखड का परिवहन करने वाले बलकर (कैप्सूल) वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया।घटना के जानकारी लगते ही मोटक्का पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर घायलों उपचार के लिए पहले निकटवर्ती सनावद के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया था। तीनों घायल तीर्थनगरी ओंकारेश्वर के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना मोटक्का साईं मंदिर के सामने घटित हुई बलकर वहां में राखड़ भारी हुई थी जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गयाहै।