अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन के ठिकानों पर CBI के छापे, उर्वरक घोटाले का है आरोप

अशोक गहलोत ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड केस मामले में सीबीआई, ईडी और आईटी के हेड से मिलने का समया मांगा था। इसके ठीक 4 दिन में गहलोत के भाई के घर सीबीआई ने छापेमारे है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन के ठिकानों पर जहां पहले ईडी की रेड हो चुकी है वहीं अब सीबीआई की छापेमारी चल रही है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के भाई के जोधपुर स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है। 

अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत पर यूपीए सरकार के दौरान 2007 से 2009 के बीच सब्सिडी वाले उर्वरक को निर्यात करने का आरोप है। किसानों को सब्सिडी पर मिलने वाले म्यूरिएट ऑफ पोटाश को विदेश में निर्यात करने पर कस्टम डिपार्टमेंट ने उन पर 60 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। ईडी भी उनके ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। पिछले साल सितंबर में उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ भी हुई थी। फिलहाल यह क्लियर नही है की सीबीआई की रेड उर्वरक घोटाले को लेकर है या यह कार्रवाई किसी अन्य कारण से चल रही है।

सीएम गहलोत ने मांगा था समय 

सीबीआई ने आज राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन के घर छापा मारा है। इससे पहले अशोक गहलोत ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड केस मामले में सीबीआई, ईडी और आईटी के हेड से मिलने का समया मांगा था। इसके ठीक 4 दिन में गहलोत के भाई के घर सीबीआई ने छापेमारे है। गहलोत ने मंगलवरा को कहा था कि मैंने जांच एजेंसियों के अधिकारियों से मिलने का समय मांगा है।अधिकारियों से मुलाकात कर उनके सामने मैं देशवासियों के मन की बात रखूंगा। लगता है सीबीआई के अधिकारियों ने गहलोत से कहा कि हम जयपुर में आपस से मुलाकात कर लेते है। सीएम गहलोत की बातचीत के 4 दिन बाद ही सीबीआई ने गहलोत के भाई के ठिकानों पर रेड डाल दी। सीएम के भाई अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि 2007 से 2009 के बीच फर्टिलाइजर बनाने के लिए जरूरी पोटाश किसानों में बांटने के नाम पर सरकार से सब्सिडी पर खरीदी और प्रोडक्ट निजी कंपनियों को बेचकर बड़ा मुनाफा कमाय है। 

(अग्रसेन की कंपनी अनुपम कृषि पर फर्टिलाइजर घोटाले का आरोप है।)

मामले में ईडी की चल रही है जांच

उल्लेखनीय है कि इस मामले की जांच ईडी में भी चल रही है। कस्टम विभाग ने अग्रसेन की कंपनी पर करीब 5.46 करोड़ रुपए की पेनाल्टी भी लगाई थी। अग्रसेन की अपील पर हाईकोर्ट ने ईडी से जुड़े मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी। अब इस मामले में सीबीआई ने जांच शुरू की है। गहलोत के भाई अग्रसेन के यहां शुक्रवार सुबह यकायक सीबीआई की टीम पहुंची। उस समय अग्रसेन घर पर ही थे, सीबीआई की टीम में पांच अधिकारी दिल्ली और पांच अधिकारी जोधपुर से है। फिलहाल टीम के सदस्य जांच में जुटे हैं। अंदर किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। एक टीम अग्रसेन की पावटा स्थित दुकान पर भी पहुंचने की सूचना आ रही है।

नेशनल हेराल्ड मामले में गहलोत ने संभाली कमान 

सोनिया गांधी-राहुल गांधी के ईडी के समन के विरोध में सीएम गहलोत दिल्ली में मोर्चा संभाले हुए है। सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। गहलोत का कहना है कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी मोदी सरकार के दबाव में काम कर रही है। कांग्रेस इसका विरोध करती है। पूरा देश चिंतित है। केंद्रीय एजेंसियां दबाव में काम कर रही है। बीजेपी को किस बात का डर है कि पूरे देश में जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं। माना जा रहा है कि मोदी सरकार भाई के सहारे सीएम गहलोत को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है।